दिल्ली पुस्तक मेला का 27वां संस्करण 29 जुलाई से 02 अगस्त, 2023 तक प्रगति मैदान के हॉल नंबर 11, 12 और 12ए में आयोजित किया जाएगा. इस वर्ष पुस्तक मेले का विशेष महत्व है, क्योंकि यह ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के साथ मेल खाता है।
खास कर जब भारत बड़े स्तर पर वैश्विक जी20 शिखर सम्मेलन आयोजित कर रहा है. भारतीय प्रकाशक संघ (एफआईपी) दिल्ली पुस्तक मेले का सह-आयोजक है. यह मेला विशेष रूप से तब आयोजित किया जा रहा है जब भारतीय पुस्तक प्रकाशकों का यह प्रमुख सहायक निकाय अपनी स्थापना की ‘स्वर्ण जयंती’ मना रहा है।
from Hindi Khabar https://ift.tt/npSKOzC
Comments
Post a Comment