भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर 1983 के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को खरी-खरी सुनाई है, कपिल देव ने पहले तो भारतीय खिलाड़ियों के आत्मविश्वास की जमकर तारीफ की. मगर इसके बाद ही यह भी कहा कि खिलाड़ी खुद को सबकुछ जानने वाला सर्वज्ञ मानते हैं।
उन्हें किसी की सलाह लेने की जरूरत ही महसूस नहीं होती है। कपिल देव ने ‘द वीक’ से कहा, ‘मतभेद तो सभी में होते हैं, लेकिन इन भारतीय खिलाड़ियों के बारे एक अच्छी बात यह है कि उनमें काफी आत्मविश्वास है. मगर निगेटिव पॉइंट यह भी है कि वो सबकुछ जानते हैं।’
पूर्व कप्तान ने यह भी कहा कि पैसे के साथ अहंकार भी आता है. उन्होंने यह भी माना है कि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनका अहंकार उन्हें सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज से भी सलाह लेने से रोक देता है. कपिल देव ने कहा, ‘कई बार ऐसा होता है कि ज्यादा पैसे आते हैं, तो उसके साथ अहंकार भी आता है. इन क्रिकेटर्स को लगता है कि उन्हें सबकुछ आता है. यही बड़ा अंतर भी है।’
from Hindi Khabar https://ift.tt/ZwuaXFt
Comments
Post a Comment