इसरो ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। जी हाँ आपको बताते चलें भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान यानी की इसरो ने रविवार 30 जुलाई को एक साथ 7 सैटेलाइट्स को लॉन्च किया है। इनमें 1 स्वदेशी और सिंगापुर के छह सैटेलाइट शामिल हैं। इन उपग्रहों को पीएसएली-सी56 रॉकेट के जरिए आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया। पीएसएलवी-सी56 न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड का मिशन है, जो इसरो की कॉमर्शियल ब्रांच है।
आपको बताते चलें इसरो ने इससे पहले इसी साल मार्च में एलएमवी-3 रॉकेट से ब्रिटेन की कंपनी वन वेब के 36 सैटेलाइट एक साथ लॉन्च किए थे। फिर अप्रैल में पीएसएलवी के जरिए ही सिंगापुर के 2 सैटेलाइट को लॉन्च किया गया था। इस बार जो सैटेलाइट भेजे गए हैं, उनमें डीएस-एसएआर भी है। इसे सिंगापुर की डिफेंस साइंस एंड टेक्नोलॉजी और एसटी इंजीनियरिंग ने मिलकर बनाया है। इसरो ने इसके साथ ही इस साल तीसरा कॉमर्शियल सैटेलाइट लॉन्च करने की उपलब्धि हासिल की है। पीएसएलवी रॉकेट की ये 58वीं उड़ान थी। खास बात ये है कि ये रॉकेट आज तक फेल नहीं हुआ है।
इसरो ने बताया कि इस लॉन्चिंग के जरिए सिंगापुर की सात सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजा गया है। अन्य उपग्रहों में वेलो क्स-एएम 23 किलो ग्राम का सूक्ष्म उपग्रह, एआरसीएडीई, प्रायोगिक उपग्रह स्कूब-2, 3यू नैनोसैटेलाइट, गैलासिया -2, ओआरबी -12 स्ट्राइडर शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: IMD की भविष्यवाणी कई राज्यों में 2 अगस्त तक होगी भारी बारिश, जानिए आपके राज्य का क्या है अपडेट
from Hindi Khabar https://ift.tt/V5BwTgL
Comments
Post a Comment