राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है। इस साल के आखिर में राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे। इसको देखते हुए सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने में जुट गए हैं। इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। आपको बता दें कि सीएम गहलोत ने उदयपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए फ्री स्मार्टफोन देने का ऐलान किया है।
25 जुलाई से मिलेंगे फ्री स्मार्टफोन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार (26 जून) को किसान महोत्सव में शामिल होने उदयपुर पहुंचे। इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने बजट में जो घोषणा की थी अब उसे पूरा करने जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले फेज में सरकार 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन देगी। सीएम ने बताया कि 25 जुलाई से प्रदेश की महिलाओं को बांटे जाएंगे।
तीन साल तक फ्री इंटरनेट
सीएम ने बताया कि 25 जुलाई से प्रदेश की 40 लाख महिलाओं स्मार्टफोन बांटे जाएंगे। आपको बता दें कि स्मार्टफोन के साथ-साथ तीन साल तक फ्री इंटरनेट की सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी। सीएम ने अन्य योजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि महिलाओं को 3 वर्ष की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन दिये जाएंगे।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: लिफ्ट में स्कूटी लेकर पहुंचा एडवोकेट, जानें पूरा मामला
from Hindi Khabar https://ift.tt/pHCGlUN
Comments
Post a Comment