दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज बारिश की संभावना जताई थी। इस बार जून में भले झमाझम बारिश कम देखने को मिली हो, लेकिन पिछले एक दशक के दौरान यह सबसे अधिक दिन बारिश वाला दिन है। जून में अभी तक 15 दिन बारिश हो चुकी है। इससे पहले 2020 में 13 दिन बारिश हुई थी। जून के दोनों दिन अभी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।
छा गया अंधेरा
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया था कि बृहस्पतिवार को भी बादल छाए रहेंगे। अधिकतम न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 और 26 डिग्री रह सकता है। हवा की गति आठ से 16 किमी प्रति घंटा रहने के आसार हैं। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम स्तर की बरसात होने का अनुमान है।
वहीं, बुधवार को भी दिल्ली में सुबह से बादल छाए रहे। दिन चढ़ने के साथ धूप भी खिल गई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ी। लेकिन दोपहर बाद फिर से मौसम बदला और बादल छा गए।
इस दौरान कई इलाकों में वर्षा भी हुई। अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से एक डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। हवा में नमी का स्तर 89 से 60 प्रतिशत रहा।
ये भी पढ़ें: Moradabad: कुर्बानी के लिए लाया गया भैंसा बेकाबू, भीड़ को रौंदा
from Hindi Khabar https://ift.tt/qmhQ3jE
Comments
Post a Comment