उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद(Moradabad) जनपद के कटघर थाना इलाके के लाजपत नगर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं के द्वारा तरावीह की नमाज पढ़ने को लेकर जमकर हंगामा किया था। हंगामा इतना ज्यादा हो गया था सूचना मिलते ही क्षेत्र अधिकारी कटघर व भारी पुलिस बल को मौके पर भेजा गया था। जिसके बाद सभी स्थिति को पुलिस बल के द्वारा सम्मानित किया गया था।
ये है पूरा मामला
एसएसपी के द्वारा इस पूरे प्रकरण में जांच के बाद बताया गया है, जिस तरीके से आरोप लगाए गए थे जांच में वह आरोप पूरी तरीके से निराधार पाए गए है। जब मामले की जांच की गई तो जानकारी प्राप्त हुई है, जो घर है उसको लेकर डिसटीब्यूट का मामला चल रहा है। दोनों पक्षों को इसी प्रकरण में पाबंद किया गया है, एक पक्ष के लोग 20 लाख से पाबंद किया गया है और बाकी लोगों की पाबंद करने की कार्यवाही चल रही है, इस पूरे प्रकरण में दूसरे पक्ष के जो लोग हैं उनको भी पाबंद किया गया है।
‘धर्म के मामले में हस्तक्षेप करने का राइट नहीं’
एसएसपी ने कहा-‘मैं यह भी बताना चाहूंगा किसी भी व्यक्ति को किसी के धर्म के मामले में अनावश्यक रूप से हस्तक्षेप करने का कोई राइट नहीं है, यदि कोई व्यक्ति अपने घर में पूजा पाठ करता है या नमाज पढ़ता है, या तराबी की नमाज पढ़ता है, तो किसी दूसरे पक्ष को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। अगर कोई भी गलत हरकत करेगा तो उस पक्ष के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही पुलिस के द्वारा की जाएगी, जनपद में जो कानून व्यवस्था है। उसको यदि कोई भी व्यक्ति प्रभावित करने का प्रयास करेगा तो उसके साथ में पुलिस सख्त वैधानिक कार्यवाही करेगी।
कोई भी व्यक्ति इस तरीके का प्रयास ना करें, सभी को पता है,जो त्यौहार हैं,अभी दोनों त्यौहार चल रहे हैं। रमजान का महीना भी चल रहा है और नवरात्रि चल रहा है, जो भी इस तरीके का प्रयास करेगा उसके ऊपर पुलिस सख्त से सख्त विधानी कार्यवाही करेगी। दोनों ही पक्षों से आप के माध्यम से मेरा अनुरोध है अपने जो त्यौहार है उसे शांतिपूर्ण मनाए कोई भी इस तरीके का अनावश्यक प्रयास ना करें, अन्यथा पुलिस उसके साथ में वैधानिक कार्यवाही को अंजाम देगी।
मुरादाबाद से मोहम्मद सलमान की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: Moradabad News: आजम खान के करीबी सपा नेता पर पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, लगाया NSA
from Hindi Khabar https://ift.tt/mgnadwR
Comments
Post a Comment