New Year Celebration: नए साल के जश्न के लिए तैयार है नोएडा और गाजियाबाद, शहर के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस भी अलर्ट
New Year Celebration: नए साल का स्वागत करने के लिए सभी लोग पूरी तरह से तैयार है. इसी के साथ नोएडा और गाजियाबाद में नए साल के जश्न के दौरान किसी भी तरह के बवाल से निपटने के लिए पुलिस भी सतर्क हो गई है. पेट्रोलिंग के साथ संवेदनशील इलाकों पर खास नजर रखी जा रही है. देश भर में नए साल के स्वागत के लिए लोगों ने पूरी तैयारी कर ली है. नोएडा और गाजियाबाद की सोसायटियों में डीजे और ढोल की थाप पर जश्न होगा. जहां नोएडा के 50 से अधिक बड़े पब और बार में जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं, जिनमें 31 दिसंबर को करीब डेढ़ लाख से अधिक लोग आएंगे.
वहीं गाजियाबाद में शुक्रवार शाम तक 50 जगह कार्यक्रम की अनुमति दी गई है. शनिवार को भी 15-20 अस्थायी लाइसेंस जारी हो सकते हैं. कोरोना संक्रमण के बाद 3 साल बाद पहली बार बड़े स्तर पर कार्यक्रम होंगे. नोएडा में जीआईपी स्थित गार्डन गलेरिया में सबसे अधिक भीड़ होती है और यहां करीब 25 हजार से अधिक लोग पार्टी करने पहुंचते हैं. नए साल के जश्न में शाम 6 से रात 12 बजे तक पार्टियों में शराब परोसी जाएगी. घरों और कमर्शल प्लेस पर पार्टियों में शराब के लिए अलग से लाइसेंस लेना होगा. इसके लिए पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
पुलिस, ट्रैफिक, फायर ब्रिगेड की टीम तालमेल बनाकर काम कर रही है. शहर के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस चेकिंग कर रही है. इसके साथ ही नए साल पर मारपीट व बलवा से निपटने के लिए पुलिस की टीमें को तैयार कर दिया गया है. शहर के प्रमुख स्थानों पर पुलिस की अतिरिक्त टीमों के साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी तैनात कर दिया है. पीएसी की एक टीम को भी शहर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तैनात किया गया है. साथ ही पुलिस की टीम शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखेगी.
एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया सेक्टर-18 व गार्डेन गलेरिया मॉल में पुलिस की विशेष निगरानी होगी. यहां 200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इनमें 50 से अधिक महिला पुलिसकर्मी होंगी. इसको लेकर मॉल संचालक, पब, बार के मैनेजर व सिक्यॉरिटी इंचार्ज के साथ पुलिस अधिकारियों ने बैठक की और सुरक्षा मानकों के पालन करने के कड़े निर्देश दिए हैं. जीआईपी स्थित गार्डन गलेरिया के लिए पुलिस ने इस बार अलग से तैयारियां की हैं. इसमें प्राइवेट कैब व एंबुलेंस की व्यवस्था कराई जाएगी. किसी की तबीयत खराब होने पर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जाएगा.
from Hindi Khabar https://ift.tt/gU73fES
Comments
Post a Comment