Baba Ramdev Controversial statement: शनिवार को पुणे के योग शिविर में बाबा रामदेव के बिगड़े बोल पर विवाद छिड़ गया. वैसे तो रामदेव बाबा का ये कोई नया कारनामा नही है, जब उन्होनें कोई विवादित बयान दिया हो. लेकिन इस बार उनकी जुबान महिलाओं को लेकर फिसल गई है. रामदेव ने कहा कि महिलाएं साड़ी और सलवार-सूट में भी अच्छी लगती हैं। मेरी तरह कुछ ना भी पहनें तो भी अच्छी लगती हैं।
बाबा रामदेव के बिगड़े बोल पर विवाद छिड़ा
बता दें कि रामदेव के साथ मंच पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता भी मौजूद थीं। बाबा रामदेव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि बाबा को देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।
‘मेरी तरह कोई ना भी पहने तो भी अच्छी लगती है…’
इस वायरल वीडियो में रामदेव महिलाओं को लेकर बोल रहे है कि बहुत बदनसीब हैं आप। सामने के लोगों को साड़ी पहनने का मौका मिल गया, पीछे वालों को मिला ही नहीं। आप साड़ी पहन के भी अच्छी लगती हैं, सलवार-सूट में भी अमृता जी की तरह अच्छी लगती हैं और मेरी तरह कोई ना भी पहने तो भी अच्छी लगती हैं। अब तो लोग लोक लज्जा के लिए पहन लेते हैं।
स्वाति मालीवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी
आगे उन्होनें कहा बच्चों को कौन कपड़े पहनाता है। पहले हम तो आठ-दस साल तक तो ऐसे ही नंगे घूमते रहते थे। ये तो अब जाकर पांच-लेयर बच्चों के कपड़ों पर आई है। अब इस मामले ने तूल पकड़ा तो स्वाति मालीवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री की पत्नी के सामने बाबा रामदेव ने जो टिप्पणी की है वह अमर्यादित और निंदनीय है। इस बयान से सभी महिलाएं आहत हुई हैं, बाबा रामदेव को इस बयान पर देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए।
ये पहले मौका नहीं है जब बाबा रामदेव विवादों में रहे हों। इससे पहले कोरोना के लिए बनाई गई अपनी दवा की लॉन्चिंग के दौरान भी रामदेव ने डॉक्टर्स को हत्यारा कहा था।
from Hindi Khabar https://ift.tt/e58Cnqv
Comments
Post a Comment