झारखंड, दुमका के जरुवाडीह में पेट्रोल से जला दी गई 16 वर्षीय छात्रा अंकिता शनिवार देर रात जिंदगी की जंग हार गई। पांच दिनों तक जीवन और मौत के बीच संघर्ष करते हुए अंकिता ने रिम्स में दम तोड़ दिया। शाहरुख ने अंकिता पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था। मौत की खबर दुमका पहुंचते ही आक्रोशित लोग सड़क पर निकल आये और दुमका टॉवर चौक जाम कर अंकिता को न्याय दिलाने की मांग करने लगे।
घटना से क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव व्याप्त हो गया है और बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने आज दुमका बाजार में बंद रखा और विरोध प्रदर्शन किया। एहतियातन पूरे शहर में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
कड़ी सुरक्षा के बीच अंकिता की अर्थी को घर से निकाला गयी। इस बीच कड़ी सुरक्षा इंतजामों के बीच सोमवार सुबह अंकिता का अंतिम संस्कार किया गया। शव यात्रा में हजारों लोग उमड़े और गम और गुस्से के बीच उसे अंतिम विदाई दी गई। वहीं अंकिता के पिता और बहन ने आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है।
क्या था मामला?
दरअसल, दुमका के नगर थाना क्षेत्र के जरूवाडीह मोहल्ले के रहने वाले शाहरुख ने अंकिता पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था। शाहरुख ने अंकिता के साथ यह खौफनाक वारदात इसलिए की थी, क्योंकि उसने फ़ोन पर उससे बात करने से इनकार कर दिया था। आरोपित शाहरुख पड़ोस का ही रहने वाला है। आरोपित घर से निकलने पर पीड़िता को तंग किया करता था। बीते मंगलवार को अंकिता जब सो रही थी उसी समय करीब 4 बजे सिरफिरा आशिक उसके घर के खिड़की के पास पहुंचा और पेट्रोल छिड़ककर सोई हुई अंकिता पर माचिस मार कर आग लगा दी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गयी थी।
from Hindi Khabar https://ift.tt/5fXKj9t
Comments
Post a Comment