देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून की झमाझम बारि (Heavy Rainfall) हो रही है। कई राज्य में बारिश के चलते गर्मी से राहत मिली है तो कई जगह बारिश ने आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम से ही बारिश का सिलसिला जारी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वीकेंड पर मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन दिन के लिए उत्तराखंड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट
हिमाचल (Himachal Pradesh) और उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश मुसीबत बनकर आई है। जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी उफान पर है। गुरुवार को कुल्लू जिले के निरमंड विकास खंड की बागा सराहन पंचायत और चौपाल के रेवलपुल में बादल फटने से भारी तबाही मची। लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy Rainfall) से क्षेत्र के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है। मौसम विभाग ने बताया अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के नैनिताल, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर समेत कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली और आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से दिल्ली के अलावा यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत कई और राज्यों के लिए एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 31 जुलाई तक उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है।
यूपी के कई जिलों में आज बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहेगा और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रह सकता है। वहीं, लखनऊ में आज बारिश देखने के मिल सकती है। मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में आज बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें: Weather Report: गर्मी से मिलेगी लोगों को जल्द राहत, यूपी में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
from Hindi Khabar https://ift.tt/70f3CuK
Comments
Post a Comment