नई दिल्ली। माफिया अतीक अहमद के कब्जे मुक्त कराई गई लूकरगंज की जमीन पर पीएम आवास योजना के अंतर्गत बन रहे फ्लैट के आवंटन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण बृहस्पतिवार से शुरू हो जाएंगे। इसके लिए पीडीए की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पंजीकरण के लिए पीडीए ने वेबसाइट को भी अपडेट करा दिया है।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एक माह यानी 30 जुलाई तक चलेगी। इसके बाद पीडीए इन सभी आवेदनों को सूडा के पास जांच के लिए भेजेगा। सूडा द्वारा निर्धारित मानकों की जांच के बाद पात्र आवेदन कर्ताओं की सूची तैयार की जाएगी। इसके बाद पीडीए इन पात्रों की सूची के बीच लॉटरी निकालकर फ्लैट आवंटन की प्रक्रिया पूरी होगी पीडीए के अधिकारियों ने बताया कि आवेदक के लिए प्रयागराज के शहरी क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य है।
साथ ही उसकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। पंजीकरण के समय लिया जाने वाला 5160 रुपये शुल्क आवंटन नहीं होने पर पीडीए की ओर से वापस कर दिया जाएगा। सिर्फ 160 रुपये ही फार्म शुल्क वापस नहीं होगा।
पीएम आवास योजना में आवेदन के लिए आवेदक को पीडीए की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर उसे अथारिटी के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जहां जनहित सेवाओं के कॉलम में जाकर पीडीए के विकल्प को चुनना होगा। इसके बाद अपना एकाउंट बनाना होगा और फिर उस एकाउंट के जरिए पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के समय ही ऑनलाइन पेमेंट के जरिए पंजीकरण शुल्क भी जमा करना होगा।
लूकरगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत तैयार हो रहे फ्लैट के लिए तीन लाख रुपये सालाना आय वाले ही आवेदन कर सकते हैं। शहरी आवास योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन, विधवा व एकल महिला, उभयलिंगी एवं वरिष्ठ नागरिकों को वरीयता दी जाएगी।
from Hindi Khabar https://ift.tt/37BblXa
Comments
Post a Comment