Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2022

उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों को शिफ्ट किया अजमेर जेल

नई दिल्ली। राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के मामले में अशोक गहलोत सरकार एक्शन में आ गई है. गहलोत सरकार ने उदयपुर के एसपी और आईजी को हटा दिया है. उधर, कन्हैयालाल की हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को अजमेर जेल शिफ्ट कर दिया गया है। राजस्थान सरकार ने उदयपुर के एसपी मनोज कुमार और आईजी हिंगलाज दान को हटा दिया है. राजस्थान सरकार ने दस जिलों के एसपी बदले हैं. अब विकास शर्मा उदयपुर के नए एसपी होंगे. इससे पहले राजस्थान सरकार ने लापरवाही के आरोप में उदयपुर के ASI को सस्पेंड कर दिया था. ASI भंवर लाल ने ही कन्हैयालाल की शिकायत पर समझौता कराया था.  पुलिस पर लग रहा लापरवाही का आरोप कन्हैया लाल की हत्या के मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लग रहा है. दरअसल, कन्हैया लाल ने पत्र लिखकर पुलिस को शिकायत दी थी कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की थी. लेकिन पुलिस ने सुरक्षा देने के बजाय दोनों पक्षों में समझौता करा दिया. कन्हैया लाल के बेटों ने भी आरोप लगाया था कि पुलिस ने अगर समय रहते सख्त कार्रवाई की ह...

आज से कमर्शियल सिलेंडर के दामों में भारी गिरावट

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल (वाणिज्यिक) सिलेंडरों की कीमतों में 198 रुपये की भारी गिरावट की गई है। यह आदेश एक जुलाई से प्रभावी हो गया है। इससे उपभोक्ताओं को भारी राहत मिलेगी। कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, यानी वे यथावत रहेंगी। नई दरें आज एक जुलाई 2022 से प्रभावी हो गई हैं। उपभोक्ताओं को कॉमर्शियल सिलेंडरों के लिए पहले जहां 2,219 रुपये चुकाने पड़ते थे, वहीं अब इसके लिए उन्हें 198 रुपये कम देने होंगे। 19 किग्रा के सिलेंडर के लिए अब उपभोक्ताओं को 2,021 रुपये देने होंगे। हर महीने के पहले दिन कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं, जो कि सीधे आम जनता की जेब पर असर डालते हैं। इन बदलावों से या तो बोझ बढ़ जाता है या फिर कुछ राहत मिलती है। इससे पहले एक जून के दिन भी गैस कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की थी। तब कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 135 रुपये प्रति सिलेंडर घटाई थी। जिसके बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत 2219 रुपये हो गई थी। from Hindi Khabar https://ift.tt/Dcpla...

अमेरिकी राजदूत Rashad Hussain ने भारत में जताया नरसंहार का बड़ा खतरा

नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर भारतवंशी अमेरिकी राजदूत रशद हुसैन ने भारत में नरसंहार का बड़ा खतरा प्रकट किया है। उन्होंने भारत में हुई कई घटनाओं व जारी किए गए बयानों को लेकर अपनी राय प्रकट करते हुए चिंता जताई है। भारत में धार्मिक स्वतंत्रता पर एक अमेरिकी समिति के समक्ष बोलते हुए हुसैन ने कहा कि होलोकॉस्ट म्यूजियम से जुड़े अर्ली वार्निंग प्रोजेक्ट ने भारत को उन देशों की सूची में दूसरे नंबर पर रखा है, जहां सामूहिक हत्याओं का खतरा सबसे ज्यादा है।  हुसैन ने गुरुवार को कहा कि भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों के अधिकार खतरे में हैं और अमेरिका इस बारे में भारत को सीधे अपनी चिंताओं से अवगत करा रहा है। हुसैन ने नागरिकता संशोधन कानून और नरसंहार के खुले आह्वानों का भी जिक्र किया। हुसैन ने समिति से कहा कि हम भारत में चर्चों पर हमले और हिजाब पाबंदी जैसे मामले देखे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एक मंत्री ने तो भारत में मुस्लिमों को दीमक तक कह डाला। इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी धार्मिक स्वतंत्रता पर रिपोर्ट जारी करते हुए भारत को लेकर चिंता जतान...

Sanjay Raut: महाराष्ट्र में नई सरकार बनने के बाद, आज दोपहर 12 बजे ईडी के सामने पेश होंगे संजय राउत

नई दिल्ली। शिवसेना नेता संजय राउत आज (एक जुलाई) दोपहर 12 बजे जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष उपस्थित होंगे। इस बारे में उन्होंने खुद ट्वीट करके जानकारी दी। साथ ही, शिवसैनिकों से अपील भी की। बता दें कि संजय राउत को 2007 के जमीन घोटाला मामले में ईडी ने समन जारी किया है और एक जुलाई को पेश होने का आदेश दिया था।  राउत ने खुद ट्वीट करके दी यह जानकारी I will be appearing bfore the ED tody at 12 noon. I respect the Summons issued to me and it's my duty to co-operate with the Investigation agencies I appeal Shivsena workers not to gather at the ED office Don't worry ! @PawarSpeaks @OfficeofUT @MamataOfficial @RahulGandhi pic.twitter.com/Vn6SeedAoU — Sanjay Raut (@rautsanjay61) July 1, 2022 ईडी के सामने पेश होने को लेकर संजय राउत ने खुद ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘मैं आज दोपहर 12 बजे जांच एजेंसी ईडी दफ्तर जाऊंगा। मैं समन का सम्मान करता हूं और यह मेरा कर्तव्य है कि मैं जांच एजेंसियों की मदद करूं। मैं शिवसेना के कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे ईडी दफ्तर के ...

1st July 2022: आज से बदल गए ये सात नियम, जानिए आप पर क्या इसका होगा असर

नई दिल्ली। वित्तीय लेनदेन से जुड़े सात नियम एक जुलाई यानी शुक्रवार से बदल रहे हैं। इनमें क्रिप्टोकरेंसी के लेनदेन पर टीडीएस, आधार-पैन कार्ड लिंक और डीमैट केवाईसी आदि शामिल हैं। इनके अलावा, गैस की कीमतों में संशोधन और कई अन्य बदलाव भी हो सकते हैं। इन बदलावों की सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। आधार और पैन कार्ड को लिंक कराने पर अब 1,000 रुपये शुल्क देना होगा। अभी तक यह 500 रुपये था। हालांकि, मार्च तक यह मुफ्त था। मार्च, 2023 तक लिंक नहीं कराने पर पैन निष्क्रिय हो जाएगा। इसे आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाकर खुद लिंक कर सकते हैं। अगर 30 जून तक आपने डीमैट खाते का केवाईसी नहीं कराया है तो अब यह निष्क्रिय हो जाएगा। यानी आप शेयर बाजार में खरीद-बिक्री नहीं कर पाएंगे। शेयर आपने खरीद भी लिया तो आपके खाते में ट्रांसफर नहीं होगा। केवाईसी पूरा होने पर ही यह ट्रांसफर होगा। दोपहिया वाहनों की कीमतें एक जुलाई से बढ़ेंगी। हीरो मोटो कॉर्प 3,000 रुपये तक दाम बढ़ाने वाली है। दूसरी कंपनियां भी कीमतें बढ़ाने के लिए तैयार हैं। 5 स्टार एसी खरीदना 10 फीसदी तक महंगा हो जाएगा। नए टीडीएस नियम के तहत अब दो कार...

उद्धव सरकार के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है,# हैशटैग-उखाड़ दिया

महाराष्ट्र । महाराष्ट्र में काफी लंबे समय से चल रहे सियासत के बाद कल मुख्यंमत्री उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया, वहीं जिसके बाद से सोशल मीडिया पर हैशटैग उखाड़ दिया ट्रेंड कर रहा है. तो कहीं मिम्स की बाढ़ देखने को मिल रही है कंगना रनौत की कही हुई बात भी इस सियासत में तैर रही है – आज मेरा घर टूटा है तो कल तेरा घमण्ड में भी टूटेगा. आम ट्विटर यूजर्स के साथ-साथ बीजेपी नेता नितेश राणे, तेजिंदर बग्गा आदि ने भी इस हैशटैग के साथ ट्वीट किया। हैशटैग के साथ ट्विटर यूजर्स ने सबसे ज्यादा शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत को निशाना बनाया. संजय राउत का एक पुराना बयान भी वायरल हुआ. इसमें ईडी की जांच पर राउत ने बीजेपी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि मुझसे पंगा मत लेना, मैं बालासाहेब का शिवसैनिक हूं. मेरा क्या उखाड़ लोगे?’ इसपर ट्विटर यूजर्स ‘उखाड़ दिया’ लिख रहे हैं. कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि ढाई साल बाद आखिरकार महाराष्ट्र से महाविकास अघाड़ी सरकार को उखाड़ दिया गया। कई ट्विटर यूजर्स ऐसे भी हैं जो ‘उखाड़ दिया’ हैशटैग के साथ देवेंद्र फडणवीस की फोटो शेयर कर रहे हैं. लिखा जा रहा है कि देव...

Yogi Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार दोपहर 12:30 बजे गोरखपुर आएंगे। सीएम यहां विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे। शुक्रवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज जाकर संचारी रोग अभियान का शुभारंभ करेंगे। साथ ही जागरुकता का प्रसार करने वाली वैन व रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसकी तैयारियां प्रशासन ने शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा है कि वह शहर में जलभराव की स्थिति जांचने के साथ ही विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।    डीएम कृष्णा करुणेश ने बुधवार की देर शाम बीआरडी मेडिकल कॉलेज जाकर निरीक्षण भी किया। डीएम के साथ प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार और सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दूबे मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को मुख्य कार्यक्रम प्राचार्य कार्यालय के पास स्थित ऑडिटोरियम में होगा। मुख्यमंत्री अधिकारियों को संबोधित करेंगे। इसे देखते हुए डीएम ने ऑडिटोरियम से लेकर मुख्य द्वार तक निरीक्षण किया।  उन्होंने निकास के वैकल्पिक मार्गों पर चर्चा की। सीएमओ ने बताया कि जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक जुलाई से शुरू होगा...

Mafia Atiq Ahmed की जमीन पर बसेगा गरीबों का आशियाना, PM आवास के लिए आज से ऑनलाइन पंजीकरण

नई दिल्ली। माफिया अतीक अहमद के कब्जे मुक्त कराई गई लूकरगंज की जमीन पर पीएम आवास योजना के अंतर्गत बन रहे फ्लैट के आवंटन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण बृहस्पतिवार से शुरू हो जाएंगे। इसके लिए पीडीए की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पंजीकरण के लिए पीडीए ने वेबसाइट को भी अपडेट करा दिया है।  रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एक माह यानी 30 जुलाई तक चलेगी। इसके बाद पीडीए इन सभी आवेदनों को सूडा के पास जांच के लिए भेजेगा। सूडा द्वारा निर्धारित मानकों की जांच के बाद पात्र आवेदन कर्ताओं की सूची तैयार की जाएगी। इसके बाद पीडीए इन पात्रों की सूची के बीच लॉटरी निकालकर फ्लैट आवंटन की प्रक्रिया पूरी होगी पीडीए के अधिकारियों ने बताया कि आवेदक के लिए प्रयागराज के शहरी क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य है। साथ ही उसकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। पंजीकरण के समय लिया जाने वाला 5160 रुपये शुल्क आवंटन नहीं होने पर पीडीए की ओर से वापस कर दिया जाएगा। सिर्फ 160 रुपये ही फार्म शुल्क वापस नहीं होगा।  पीएम आवास योजना में आवेदन के लिए आवेदक को पीडीए की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर उसे अथारिट...

Weather Change : बदला मौसम का मिजाज, कहीं झमाझम बारिश तो कहीं रिमझिम

नई दिल्ली। मौसम विभाग की मानें तो देश के अधिकतर हिस्सो में मानसून ने दस्तक दे दी है। कहीं झमाझम बारिश हो रही है तो कहीं रिमझिम। गुरुवार सुबह राजधानी दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश से उमस व गर्मी से राहत मिली। देश के बचे भागों को भी मानसून जल्द भिगोएगा। राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पूर्वी व पश्चिमी यूपी में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किए गए हैं। पूर्वी यूपी में आज भारी बारिश हो सकती है, इसलिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पश्चिमी यूपी में गुरुवार और शुक्रवार को तथा दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के लिए आज वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब के भी कुछ हिस्सों में आंधी तूफान और गरज के साथ भारी वर्षा की संभावना है। रेड अलर्ट भारी बारिश के खतरे की आशंका का और ऑरेंज अलर्ट मौसमी खतरों को लेकर सावधानी का सूचक है।  बीते कुछ दिनों से बारिश व मानसून का इंतजार कर रहे दिल्ली के लोगों के लिए गुरुवार सुबह राहत की बूंदें बरसीं। मौसम विभाग का अनुमान सटीक निकला, हालांकि इसे मानसून की दस्तक माना जाएगा या नहीं यह झमाझम बारिश व उसकी निरंतरता पर निर्भर करेगा...

उदयपुर मर्डर केस में हुआ चौका देने वाला खुलासा, दुकान खोलते ही मुझे मार देंगे’, कन्हैयालाल

नई दिल्ली। राजस्थान के उदयपुर में हुई एक टेलर की नृशंस हत्या ने सभी को चौंका दिया है. टेलर की हत्या के बाद हत्यारों ने ऑनलाइन वीडियो भी शेयर किया. इसमें वे कह रहे हैं कि उन्होंने इस्लाम का बदला लेने के लिए ये कदम उठाया. उधर, इस हत्याकांड के बाद उदयपुर में हिंसा के भी कुछ मामले सामने आए. इसके बाद कर्फ्यू लगा दिया गया. बताया जा रहा है कि टेलर कन्हैयालाल ने 15 जून को पुलिस को पत्र लिखकर अपनी हत्या की आशंका जताई थी और सुरक्षा मांगी थी. हालांकि, पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में अब पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं. अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती, तो यह घटना न होती। कन्हैयालाल ने 15 जून को पुलिस को दिए शिकायत पत्र में लिखा था कि 5-6 दिन पहले मोबाइल पर इंटरनेट के जरिए उनके बेटे से गेम खेलते वक्त आपत्तिजनक पोस्ट हो गई थी. लेकिन दो दिन बाद कुछ लोग उनके दुकान पर आए और मोबाइल से आपत्तिजनक पोस्ट के बारे में जानकारी दी. इसके बाद मैंने पोस्ट डिलीट कर दी. कन्हैयालाल ने आगे लिखा, मेरे खिलाफ 11 जून को मेरे पड़ोसी द्वारा मामला दर्ज कराया गया.  पुलिस से मांगी थी सुरक्...

उदयपुर मर्डर केस : कन्‍हैया लाल को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी के परिवार ने कहा-दे कड़ी से कड़ी सजा

नई दिल्ली । राजस्‍थान के उदयपुर में टेलर कन्‍हैया लाल साहू की गला रेतकर निर्मम हत्‍या करने का एक आरोपी मोहम्‍मद रियाज अतारी भीलवाड़ा जिले के आसीन्‍द का रहने वाला था. इस निर्मम हत्‍याकांड से उसने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरा आसीन्‍द का सिर शर्म से झुका दिया है. रियाज के घर वालों का कहना है कि उसने हमारा और गांव का नाम खराब किया है। 10 भाई-बहनों में सबसे छोटा मोहम्‍मद रियाज लगभग 20 साल पहले आसीन्‍द छोड़कर उदयपुर में ही रहने लगा था. रियाज अपने पिता जब्‍बार लुहार के साल 2001 में निधन के बाद उदयपुर जा बसा था. रियाज के भाईयों अब्‍दुल अय्यूब, इकराम, सरफूद्दीन और सिकन्‍दर का परिवार आसीन्‍द कस्‍बे में रहता है। आसीन्‍द में रहने वाले इसके दो भाई इकबाल और युसुफ की मौत हो चुकी है. रियाज के दो भाई सिराज और इस्‍लाम अजमेर जिले के विजयनगर में रहते हैं. विजयनगर में रहने वाले एक भाई कय्यूम की भी मौत हो चुकी है. रियाज अपने परिवार से इतना कट चुका है कि अपने भाई की मौत पर भी आसीन्‍द नहीं आया था. हत्या के आरोपी रियाज के पिता अब्‍दुल जब्‍बार लुहार मुलरूप से जैसलमेर जिले के भाटी लुहार है, जो वेल्डिंग औ...

हैवानियत की हदें पार: कार में मां और छह साल की मासूम से सामूहिक दुष्कर्म

नई दिल्ली। उत्तराखंड के रूड़की में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। शुक्रवार देर रात को कार में लिफ्ट देकर कार सवारों ने महिला और उसकी छह साल की बेटी के साथ गैंगरेप किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मां-बेटी को गंगनहर किनारे फेंककर फरार हो गए। लहूलुहान हालत में बेटी को लेकर महिला पुलिस के पास पहुंची और घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बच्ची को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, रात में महिला को साथ लेकर कार सवारों की आसपास तलाश की। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। उधर, पुलिस ने मां की तहरीर पर गैंगरेप समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। कलियर क्षेत्र निवासी एक महिला शुक्रवार की देर रात अपनी छह साल की बेटी के साथ किसी काम से रुड़की आ रही थी। सवारी के इंतजार में वह कलियर में गंगनहर किनारे खड़ी थी। एक कार को आता देख महिला ने हाथ देकर रुकने का इशारा किया। साथ ही कार सवारों से रुड़की तक लिफ्ट मांगी। कार सवारों ने महिला को कार में बैठा लिया।  बच्ची को सिविल अस्पताल में कराया गया भर्ती बताया जा रहा है कि कार सवारों ने रुड़की और कलियर गंगनहर पटरी क...