रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) के बीच यूट्यूब ने भी बड़ा फैसला लिया है। यूट्यूब ने कई रूसी स्वामित्व वाले चैनलों पर प्रतिबंध (Youtube Ban Russian Channel) लगाए हैं। प्रतिबंध के बाद अब रूसी चैनल्स यूट्यूब के जरिए कमाई नहीं कर पाएंगे।
बता दें कि दुनिया के कई देशों ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं। यूट्यूब की ओर से प्रतिबंध (Youtube Ban Russian Channel) के पहले कहा गया कि नके प्लेटफॉर्म पर कई चैनलों के कारण मोनेटाइजेशन रूक रहा है, इसलिए वह उन पर प्रतिबंध लगा रहे हैं, जिसमें रूस के कई चैनल भी शामिल हैं।
मामले में यूट्यूब के प्रवक्ता फरशाद शादलू ने कहा कि प्रभावित चैनल का वीडियो भी अब यूट्यूब सजेशन में दिखाई नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा यूक्रेन सरकार के अनुरोध पर किया गया है। रूसी चैनल्स अब यूक्रेन में नहीं दिखाए जाएंगे।
यूक्रेन ने किया था YouTube से संपर्क
यूट्यूब ने यह कार्रवाई यूक्रेन के अनुरोध पर किया है। यूक्रेन के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मंत्री मायखाइलो फेडोरोव ने शनिवार को यूट्यूब से संपर्क किया था। उन्होंने यूट्यूब से रूसी चैनलों को ब्लॉक करने की मांग की थी।
फेसबुक पहले ही कर चुका है बैन
रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले ((Russia Ukraine War)) के बाद फेसबुक ने कड़ा एक्शन लेते हुए रूस के कई मीडिया चैनलों पर बैन लगा दिया है। फेसबुक ने पूरी दुनिया में यह बैन लगाया है। यानि दुनिया भर के लोग रूसी चैनलों को फेसबुक पर नहीं देख पाएंगे।
from Hindi Khabar https://ift.tt/XmigPMJ
Comments
Post a Comment