उत्तर प्रदेश में 5वें चरण का मतदान शुरू हो चुका है। इस चरण में 16 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इन 61 सीटों पर 692 उम्मीदवार मैदान में है। मतदान सुबह 7 बजे तक होगा।
5वें चरण में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा जैसे दिग्गज मैदान में हैं। आज केशव प्रसाद मौर्य ने मतदान से पहले पूजा की और घर के बड़ों का आशीर्वाद लिया।
अयोध्या में भी लोग काफी संख्या में मतदान में हिस्सा ले रहे हैं।
इस बीच समाजवादी पार्टी ने कहा कि कौशांबी जिले की 251 सिराथू विधानसभा के बूथ नंबर 378,333,358,910 पर ईवीएम खराब हो गया है। तत्काल ईवीएम बदलवा कर निष्पक्ष एवं सुगम मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग।
समाजवादी ने कौशांबी के अलावा बाराबंकी के भी 270 विधानसभा को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है।
चुनाव आयोग ने 5वें चरण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है। चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है। चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
from Hindi Khabar https://ift.tt/L3ZKx9l
Comments
Post a Comment