Terrorist Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर समेत दो आतंकी ढेर
नई दिल्लीः जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में स्थित पुलवामा (Pulwama) में बुधवार यानी आज सुबह सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ राजपुरा इलाके (Rajpura) में हुई थी और अब मुठभेड़ खत्म हो गई है। जिसमें मारे गए आतंकियों (terrorists killed) में एक जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर है जबकि दूसरा विदेशी आतंकी है।
मालूम हो कि कश्मीर के आईजी (IGP Kashmir) ने अपने बयान में जानकारी देते हुए कहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर यासीर पर्रेय को मार गिराया है। जो एक आईईडी एक्सपर्ट थे। इसके अलावा मुठभेड़ के दौरान एक विदेशी आतंकी फुरकान भी मारा गया। उन्होंने आगे बताया कि ये (Jammu Kashmir Encounter) दोनों ही कई गंभीर आतंकी घटनाओं (terrorist incidents) को अंजाम दे चुके थे।
दरअसल, बीती रात जब पुलवामा के राजपुरा के कस्बायार गांव को घेरकर तलाशी अभियान (search operation) शुरू किया गया तो एक घर में छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों (security forces) की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो गए। हालांकि तलाशी अभियान अभी भी जारी है। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि एक आतंकी (terrorist) अभी भी छिपा हो सकता है।
from Hindi Khabar https://ift.tt/3o9lfSa
Comments
Post a Comment