डिजिटल डेस्क: शनिवार के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया के कई दिग्गज नेताओं के साथ मुलाकात की जिसके बाद प्रधानमंत्री की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें प्रधानमंत्री G-20 समिट में शिरकत करने के लिए इटली गए है। इस दौरान तस्वीरों के जरिए देखा जा सकता है कि भारतीय प्रधानमंत्री और अन्य देशों के राष्ट्रअध्यक्षों के बीच के रिशते बेहद अच्छे हैं।
पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से भी मुलाकात की और बोरिस जॉनसन ने मोदी को सेल्यूट किया।
इटली दौरे पर प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से की मुलाकात
इमैन्यूअल मैक्रो से गले मिलते नरेंद्र मोदी
-
फोटो: PMO India
WHO चीफ टेड्रोस अदनोम संग प्रधानमंत्री मोदी की खास मुलाकात
-
फोटो: PMO India
वेटिकन सिटी के पोप से की मुलाकात
अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने वेटिकन सिटी पहुंचकर कैथोलिक क्रिश्चियन्स के सबसे बड़े धर्म-गुरु पोप फ्रांसिस और सेक्रेट्री ऑफ स्टेट कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन से भी मुलाकात की, बता दें विदेश मंत्रालय के अनुसार पोप पिएत्रो पारोलिन से मुलाकात प्रधानमंत्री के शेड्यूल का हिस्सा नही था।
दोनों ने इस दौरान जलवायु परिवर्तन, गरीबी और दुनिया में बेदतर व्यवस्था बनाने को लेकर चर्चा हुई। इस मुलाकात का तय समय सिर्फ 20 मिनट था लेकिन बातचीत 1 घंटे तक चली।
-
फोटो: PMO India
from Hindi Khabar https://ift.tt/3CwNLSJ
Comments
Post a Comment