रांची के स्टेडियम में 18000 दर्शक देख सकेंगे भारत-न्यूजीलैंड T20 मैच, झारखंड सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन
रांची: झारखंड सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइड लाइन जारी की है। जिसमें लोगों को काफी सहूलियत दी गई है। नये निर्देश के तहत आउट डोर स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शक के साथ खोलने का आदेश दिया गया है। इस निर्णय से रांची में न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाले मैच में भी अब दर्शक दीर्घा में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ दर्शक उपस्थित हो सकेंगे। दर्शकों के बैठने के लिए भी छह गज की दूरी का पालन कराया जाएगा।
इस बीच सरकार की गाइडलाइंस के बाद आगामी 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले T-20 मैच को लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है। अब JSCA स्टेडियम में करीब 18 हजार दर्शकों को प्रवेश मिल सकेगा। JSCA के सभी स्टैंड में दर्शकों की संख्या आधी होगी। अब गाइडलाइन जारी होने के बाद स्टेडियम में तैयारी शुरू कर दी गई है। पिच क्यूरेटर द्वारा ग्राउंड की शेपिंग की जा रही है। वही प्रोटेक्ट ऑफ एरिया पर खास ख्याल रखा जा रहा है। इफेक्ट ऑफ वेदर के अनुसार मैच के लिए अभी का वेदर काफी सूटेबल है ।मौके पर एसोसिएशन के उपध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन जारी होते ही एसोसिएशन ने तैयारी शुरू कर दी है और दर्शकों को किस तरह से बैठाया जाएगा और कितनी दूरी होगी इसको लेकर दिशा-निर्देश दिए जा रहे है।
from Hindi Khabar https://ift.tt/3BvFJYX
Comments
Post a Comment