जापान: टोक्यो ओलंपिक में एक और खिलाड़ी से इजराइली खिलाड़ी से सामना करने से इनकार कर दिया है। सूडान के एक जूडो खिलाड़ी ने इजराइल के खिलाड़ी से लड़ने से इनकार कर दिया है और ख़ुद ही ओलंपिक से बाहर हो गए।
मोहम्मद अब्दुलरसूल नामी इस जूडो प्लेयर को इजराइल के तोहार बत्बल से सामना करना था लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया।
दरअसल अब्दुलरसूल की भिड़त पहले राउंड में अल्जीरिया के खिलाड़ी फ़ेतही नूरीन से होनी थी लेकिन फ़ेतही ने भी इजराइली खिलाड़ी से लड़ने की संभावना के बाद अपना नाम वापस ले लिया था। जिसके कारण सूडान के खिलाड़ी का मैच इजराइल के खिलाड़ी से टाइमलाइन कर दिया गया था।
अल्जीरियाई मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, “हमने इस प्रतियोगिता की बहुत तैयारी की है मगर फ़लस्तीनियों का मुद्दा इससे बड़ा है।”
जिसके बाद अफ़्रीकी विजेता को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने बैन कर वापस भेज दिया था।
हालांकि अभी इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं है कि अब्दुलरसूल ने ओलंपिक क्यों छोड़ा। जबकि सूडान के इजराइल के साथ कूटनीतिक रिश्ते हैं।
from Hindi Khabar https://ift.tt/3rA9ioI
Comments
Post a Comment