शिलोंग: बीफ़ को लेकर भारत में अक्सर ही विवाद होते रहते हैं। इसी कड़ी में एक नया विवाद BJP नेता की ओर से आया है। मेघालय सरकार में बीजेपी मंत्री सनबोर शुल्लई ने लोगों को बीफ़ खाने की सलाह दी है। शुल्लई ने लोगों से मटन चिकन और मछली से ज़्यादा बीफ़ खाने को कहा है।
शुल्लई बीजेपी के एक वरिष्ठ मंत्री हैं और हाल ही में उन्होंने मेघालय कैबिनेट में मंत्री के तौर पर शपथ ली थी।
बीफ़ खाने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में हर किसी को उसकी पसंद का खाना खाने का हक और आज़ादी है।
उन्होंने कहा, “मैं लोगों को मटन-चिकन और मछली से ज़्यादा बीफ़ खाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहता हूँ। ताकि लोगों की वो धारणा टूटे कि बीजेपी गोकशी पर पाबंदी लगाती है।”
गौरतलब है कि सनबोर शुल्लई मेघालय में पशुपालन मंत्री हैं।
साथ ही उन्होंने कि असम में गोकशी पर लगी पाबंदी से मेगालय में बीफ़ पहुँचने में दिक्कत न हो, इस बारे में वो असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा से भी बात करेंगे।
from Hindi Khabar https://ift.tt/3j4KAJv
Comments
Post a Comment