नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने धीरे-धीरे दम तोड़ना शुरु किया था, लेकिन एक बार फिर केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। जी हां आपको बता दें कि केरल में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए एक बार फिर से सख्ती बढ़ा दी गई है। इसी के चलते केरल में इस वीकेंड में कंप्लीट लॉकडाउन का ऐलान किया गया है।
केरल में कोरोना के बढ़ते केस से बढ़ाई सख्ती
जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना का गढ़ बने केरल में सरकार ने कहा है कि केरल में 31 जुलाई और 1 अगस्त को कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा। केरल में बुधवार को कोविड-19 के 22,056 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33,27,301 हो गई, जबकि 131 और लोगों की मौत होने के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,457 हो गई। इन मामलों को बढ़ते देख सरकार ने पांबदी लगानी शुरु कर दी है।
केरल सरकार ने लगाया 1 हफ्ते का कंप्लीट लॉकडाउन
कोरोना के बारे में जानकारी देते हुए राज्य सरकार की विज्ञप्ति में कहा गया है कि 17,761 लोग संक्रमण से ठीक हुए, जिससे अब तक कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 31,60,804 हो गई है। राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,49,534 हो गई है। पिछले 24 घंटों में, 1,96,902 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर 11.2 प्रतिशत दर्ज की गई।
from Hindi Khabar https://ift.tt/3i9i4Ha
Comments
Post a Comment