नई दिल्ली: मन की बात में PM मोदी ने कहा देश पूरी ताकत के साथ COVID19 से लड़ रहा है, पिछले 100 वर्षों में ये सबसे बड़ी महामारी है। इसी महामारी के बीच भारत ने अनेक प्राकृतिक आपदाओं का भी डटकर मुकाबला किया है। इस दौरान चक्रवात अम्फान, निसर्ग, अनेक राज्यों में बाढ़ आई, अनेक भूकंप आए, भूस्खलन हुए।
मन की बात: राष्ट्र को संबोधित कर रहे PM मोदी #LIVE @narendramodi @PMOIndia @JPNadda @OfficeofJPNadda @AmitShah @AmitShahOffice @BJP4India @myogiadityanath @navneetsehgal3 @sunilbansalbjp @Satishmahanaup @UPGovt @CMOfficeUP @yadavakhilesh @RahulGandhi @pr https://t.co/pFEYZN3dPr
— हिन्दी ख़बर | Hindi Khabar (@HindiKhabar) May 30, 2021
आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने पिछले 10 दिन में दो बड़े चक्रवात ताऊते और यास का सामना किया। इन दोनों चक्रवातों ने कई राज्यों को प्रभावित किया है। देश और देश की जनता इनसे पूरी ताकत से लड़ी और कम से कम जनहानि सुनिश्चित की। मैं उन सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने करीबियों को खोया है। हम सभी इस मुश्किल घड़ी में उन लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं जिन्होंने इस आपदा का नुकसान झेला है।
मन की बात में PM ने कहा कि चुनौती के इस समय में ऑक्सीजन के परिवहन को आसान करने के लिए भारतीय रेल आगे आई। ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने सड़क पर चलने वाले ऑक्सीजन टैंकर से कहीं ज़्यादा तेज़ी से, कहीं ज़्यादा मात्रा में ऑक्सीजन देश के कोने-कोने में पहुंचाया।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/34BXM1n
Comments
Post a Comment