नई दिल्ली : 90 के दशक में टार्जन का किरदार निभाने वाले आज दुनिया में नहीं रहे, सिर्फ विदेश में ही नहीं बाल्कि भारत में भी टार्जन बहुत लोकप्रिय था, टीवी पर 'टार्जन' का किरदार निभाने वाले मशहूर एक्टर विलियम जोसेफ लारा उर्फ जो लारा की प्लेन क्रैश में मौत हो गई है.
.jpg)
बताया जा रहा है कि प्लेन क्रैश होकर नैशविल के पास पर्सी प्रीस्ट झील में जा गिरा जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेट की टीम समेत पुलिस की टीम पहुंची. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस जोसेफ लारा समेत अन्य सभी लोगों की लाशें ढूंढने में जुटी है. बताया जा रहा है कि प्लेन इतनी भयानक तरीके से क्रैश हुआ कि किसी की भी बचने की संभावना नहीं है.

मौत की एका एक खबर सुन कर सब को बड़ा सदमा लगा है कैप्टन का कहना है कि अचानक से हुए मौत ने परिजानों को झटका में दाल दिया है
विमान में सवार सभी लोगों की पहचान ब्रैंडन हन्ना, ग्वेन एस लारा, विलियम जोसेफ लारा, डेवेड एल मार्टिन, जेनिफर जे मार्टिन, जेसिका वॉल्टर्स और जॉनाथन वाल्टर्स के रूप में हुई है.
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3i5K6ny
Comments
Post a Comment