देहरादून: भारतीय जनताी पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश मुख्यालय सहित कई स्थानों पर आज (रविवार) को पीएम नरेन्द्र मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम को सुना गया। उत्तराखंड बीजेपी के प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरिद्वार में और प्रदेश महामंत्री संग़ठन अजेय कुमार सहित अन्य प्रदेश पदाधिकारियों ने बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में मन की बात कार्यक्रम को सुना।
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर आज मन की बात का यह कार्यक्रम विशेष रहा। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने सेवा ही संग़ठन पर जोर देते हुए कहा कि मौजूदा समय में देश कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। वहीं कुछ प्रदेशों को यास चक्रवाती तूफ़ान की मार भी झेलनी पड़ी रही, लेकिन इस विपदा में लोगों ने साहस और धेर्य का परिचय दिया है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने सेवा कार्यों में जुटी सभी स्वयं सेवी संस्थाओं,आम लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए सभी लोगो के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस संकट काल में देशवासियों ने एकजुट होकर राहत और बचाव कार्यों में हिस्सा लिया है उससे पूरे विश्व में हमने नई छाप छोड़ी है। इस दौरान प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र भंडारी, राजपुर विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष खजान दास, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, प्रदेश मंत्री मधु भट्ट आदि ने मन की बात कार्यक्रम को सुना।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3yQbhss
Comments
Post a Comment