नई दिल्ली: मोदी सरकार को आज सत्ता में सात साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर जहां बीजेपी जश्न मना रही है। साथ ही अपनी उपलब्धियाँ गिनाए जा रही हैं। वहीं विपक्षी दल सरकार पर हमला बोल रहे हैं। ख़ासतौर पर कांग्रेस जमकर निशाना साध रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस की है। उन्होंने मोदी सरकार को ‘देश के लिए हानिकारक’ बताया है।
उन्होंने महंगाई और बेरोज़गारी का ज़िक्र करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पछले 73 वर्षों में भारत की ‘सबसे कमज़ोर सरकार’ है।
सुरजेवाला ने आगे कहा, "राष्ट्र को एक नाकाम, नाकारा और नासमझ सरकार का बोझ ढोते हुए आज सात साल हो गए हैं। देश बेवजह सरकार की नाकामियां भुगत रहा है क्योंकि सात साल में बेरोज़गारी 11.3 फीसदी बढ़ गई है। कई प्रांतों में तो पेट्रोल 100 के पार और सरसो का तेल 200 रुपये के पार पहुंच चुका है। भाजपा की सरकार 73 सालों में देश की सबसे कमज़ोर सरकार साबित हुई है।”
सोशल मीडिया पर भी मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर ख़ासी चर्चा हो रही है। ट्विटर पर सरकार के समर्थन और विरोध दोनों में ही हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।
जहां एक तरफ़ #7YearsOfSeva ट्रेंड हो रहा है तो दूसरी ओर #7yearsOfModiMadeDisaster ट्रेंड किया जा रहा है।
कई केंद्रीय मंत्री, जिनमें रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर विप्लव देव, सर्वानंद सोनोवाल और प्रमोद रावत समेत कई बीजेपी नेता ट्वीट करके अलग-अलग क्षेत्रों में मोदी कार्यकाल की उपलब्धियाँ गिना रहे हैं।
Hate is the weapon of the weak & the Modi govt has been wielding it for 7 years straight. #7yearsOfModiMadeDisaster pic.twitter.com/gfsnXnA6AB
— Congress (@INCIndia) May 30, 2021
वहीं, कांग्रेस पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है, “नफ़रत कमज़ोरों का हथियार और पीएम मोदी पिछले सात साल से इसी का इस्तेमाल कर रहे हैं।”
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3vAn9wF
Comments
Post a Comment