देश लगातार 46वें दिन दर्ज की गई कोरोना के केसों में गिरावट, 24 घंटे में सामने आए 1.65 लाख नए मामले...
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के एक दिन में 1,65,553 नए केस आए हैं। ये 46 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। इसके साथ ही देश में कोविड संक्रमण के केसों की कुल संख्या 2,78,94,800 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को आए आंकड़ों के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर गिरकर 8.02 प्रतिशत हो गई है, जो लगातार 5वें दिन 10 फीसदी से कम है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 9.36 प्रतिशत है। रविवार की सुबह 08 बजे तक आए आंकड़ों के अनुसार, देश में बीमारी की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,25,972 हो गई है।
बता दें कि बीते 24 घंटों में 3,460 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि शनिवार को कोविड-19 के लिए 20,63,839 नमूनों की जांच की गई। जिसके बाद अब तक कुल 34,31,83,748 नमूनों की जांच की जा चुकी है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 21,14,508 रह गई है, जो संक्रमण के कुल केसों का 7.58 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 91.25 प्रतिशत है।
संक्रमण के रोज आने वाले नए केस 46 दिनों में सबसे कम है। भारत में 13 अप्रैल को महामारी के 1,61,739 मरीज सामने आए थे। जबकि बीमारी से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,54,54,320 हो गई है। मृत्यु दर 1.17 प्रतिशत है।
उल्लेखनीय है कि देश में कोविड-19 के केस 07 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार पहुंच गए थे। वहीं, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्तूबर को 70 लाख, 29 अक्तूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार हो गए थे।
भारत में 04 मई को संक्रमितों का आंकड़ा 02 करोड़ के पार हो गया था। एक दिन में आने वाले कोरोना वायरस के मामलों में लगातार 46 दिन से गिरावट देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आई खबर के अनुसार, गत 46 दिन में आज (रविवार) को कोविड के सबसे कम नए केस आए हैं। आज देश में लगातार 17वें दिन कोरोना वायरस के नए केसों से अधिक मरीज रिकवर हुए हैं।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3p1NlxP
Comments
Post a Comment