जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर जुबानी प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पेट्रोल के लगातार बढ़ते दामों की वजह से आम जनता बुरी तरह प्रभावित है। एक तरफ तो लोग लॉकडाउन से परेशान हैं, काम ठप हैं, दूसरी ओर लगातार बढ़ती महंगाई। कभी बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम, कभी सरसों के तेल के दामों में इजाफा। महंगाई से लोगो की कमर टूट रही है। मोदी सरकार दाम बढ़ाने मे वयस्त हैं।
गहलोत ने कहा कि कई राज्यों में पेट्रोल की क़ीमत 100 रुपये प्रति लीटर के भी पार पहुंच चुकी हैं। इससे लोग खासा परेशान हैं।
उन्होंने कहा, “आम जनता एक ओर कोरोना महामारी और कमाई घटने से परेशान है, तो दूसरी तरफ़ मोदी सरकार महंगाई बढ़ाकर जनता की परेशानी को और बढ़ा रही है।”
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री गहलोत ने दावा किया कि केंद्र सरकार की एक तिहाई कमाई पेट्रोल-डीज़ल पर लगे टैक्स से होती है।
उन्होंने कहा, “सरकार को जिस वक्त पेट्रोल-डीज़ल पर टैक्स घटाकर लोगों को राहत देनी चाहिए। देशभर में कोरोना से लोगो की कमाई पहले ही कम हुई है। तब सरकार इसके उलट बजट में नया टैक्स जोड़ रही है। यही कारण है कि अब महंगाई बेतहाशा बढ़ती जा रही है।”
पिछले कुछ दिनों में ही महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई ज़िलों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुकी है।
मुंबई, भोपाल और जयपुर जैसे शहरों में पेट्रोल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर के करीब हो गए हैं।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/2SKre2U
Comments
Post a Comment