लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर बड़ी घोषणा की है। दरअसल, योगी सरकार उन पत्रकारों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी जिनका कोरोना काल के दौरान बीमारी से निधन हो गया।
गौरतलब है कि जहां कोरोना काल में कवरेज के दौरान कई पत्रकार संक्रमित हो गए हैं वहीं कई पत्रकारों का निधन हो गया है। ऐसे में उनके परिजनों के सामने भरण-पोषण की मुश्किल आ गई है। इसे देखते हुए सरकार ने मृत पत्रकारों के परिजनों को 10 लाख रुपये देने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के अनुसार कोरोना संमक्रमित ओर वायरस के कारण जान गंवाने वाले पत्रगकारों का आंकड़ा सूचना विभाग ने जुटाया था।
उल्लेखनीय है कि कोरोना से प्रभावित पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक मदद देने का ऐलान करने से पहले एक दिन पहले कोरोना के चलते निराश्रित हुए बच्चों के लिए भी योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों की देखभाल करने वालों को सरकार 04 हजार रुपये प्रतिमाह देगी। स्कूल-कॉलेजों में पढ़ रहे या व्यावसायिक शिक्षा ले रहे बच्चों को लैपटॉप व टैबलेट दिया जाएगा। बच्चियों की शादी के लिए भी एक लाख एक हजार रुपये की राशि योगी देगी।
जानकारी के अनुसार,सूबे में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक करीब 20 हजार लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, अब प्रदेश में संक्रमण दर नीचे आ रही है। इसमें सरकार की टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति ने बड़ी भूमिका निभाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की स्थिति के मद्देनजर खुद मोर्चा संभाला है। है। सीएम लगातार प्रदेश के जिलों का दौरा कर रहे हैं।
वहीं यदि आज की बात करें तो ऐसा लंबे वक्त के बाद हुआ है, जब सूबे में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 2 हजार से कम हुई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1908 संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 6713 लोग डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं। प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 96. 4 फ़ीसदी हो चुका है। कोविड के अब कुल 41 हजार सक्रिय मरीज रह गए हैं। इस दौरान 24 घंटे में प्रदेश में कुल 03 लाख 40 हजार टेस्ट हुए हैं। जिनमें से 01 लाख 42 हजार RTPCR टेस्ट थे।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3uCpTIq
Comments
Post a Comment