WestBengalElection: बंगाल और असम में दूसरे दौर का मतदान जारी, भाजपा उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी, बोले- बीजेपी और विकास की होगी जीत
नई दिल्ली: गुरुवार को असम और पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के तहत मतदान हो रहा हैं। बंगाल में दूसरे चरण की 30 सीटों पर 19 महिलाओं सहित 171 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। साथ ही असम की बात करें तो यहां दूसरे चरण की 39 सीटों पर 26 महिलाओं सहित 345 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
असम में भाजपा और टीएमसी आमने-सामने की टक्कर में है, इसीलिए यहां राजनीतिक पार्टी ने चुनाव प्रचार करने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बंगाल में इस चरण में सबकी नजरें हाई प्रोफाइल नंदीग्राम सीट पर टिकी हैं, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पूर्व सहयोगी एवं भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ मैदान में हैं।
नंदीग्राम सीट से भाजपा उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी बोले बीजेपी और विकास की जीत होगी। पूरे बंगाल में परिवर्तन की लहर चल रही है। ममता बनर्जी की सरकार ने इतनी बेरोजगारी की, इसके खिलाफ मतदान हो रहे हैं। 80-85% मतदान होने चाहिए और हिंसा नहीं होनी चाहिए।
लोग बंगाल में परिवर्तन चाहते हैं। खड़गपुर सदर जो 100 साल पीछे चला गया है उसे वापस लाना है इसलिए मैं लोगों की तरफ से लड़ रहा हूं। लोगों पर जो 70 साल से अत्याचार हुआ है, उन पर शासन किया गया, लूटा गया इन सब से यहां के लोग मुक्त होना चाहते हैं:खड़गपुर सदर से BJP उम्मीदवार हिरन चटर्जी
मतदान Update…
असम: सिलचर में विधानसभा के दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहे हैं। मतदान केंद्र नंबर 146-148 में लोग मतदान करने के लिए कतार में खड़े हैं। असम में आज विधानसभा की 39 सीटों पर मतदान हो रहे हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक असम में 10.51% और पश्चिम बंगाल में 13.14% मतदान हुए हैं।
असम: नगांव में विधानसभा के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। तस्वीरें मतदान केंद्र नंबर 34 से , असम में आज विधानसभा की 39 सीटों पर मतदान हो रहे हैं।
असम: नगांव में विधानसभा के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। मतदान केंद्र नंबर 23-26 में लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए।
असम: सिलचर में विधानसभा के दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहे हैं। मतदान केंद्र नंबर 146-148 में लोग मतदान करने के लिए कतार में खड़े हैं। असम में आज विधानसभा की 39 सीटों पर मतदान हो रहे हैं।
पश्चिम बंगाल: पश्चिम मिदनापुर ज़िले के डेबरा में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा की 30 सीटों पर मतदान हो रहे हैं।
पश्चिम बंगाल: नंदीग्राम में विधानसभा के दूसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं।
असम: होजाई में विधानसभा के दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहे हैं।
पश्चिम बंगाल: बांकुरा में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी हैं, लोग मतदान केंद्र के बाहर अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे। पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा की 30 सीटों पर मतदान हो रहे हैं।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3uao8Cp
Comments
Post a Comment