Holi: रंग खेलने-शराब पीकर हंगामा करने से किया मना, युवकों ने बुजुर्ग महिला को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
इटावा: हाल ही में उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पर एक 60 साल की बुजुर्ग महिला की कुछ युवकों पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह घटना सदर कोतवाली के मेवाती टोला की है. जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग महिला ने घर बाहर रंग खेलने और शराब पीकर हंगामा करने से मना किया था.
इस बात से नाराज युवकों ने घर में घुसकर बुजुर्ग महिला को जमकर पीटा जिसकी वजह से उसकी मौत गो गई. पीटाई के बाद परिवार वाले बुजुर्ग महिला को अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. इस पूरी घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 'यह घटना सुबह 10 बजे की है. युवकों ने लाठी, डंडे और पत्थर लेकर बुजुर्ग महिला के घर में घुस गए और उस पर हमला करना शुरू कर दिया. इसी के साथ एडिशनल SP प्रशांत कुमार प्रसाद ने जानकारी दी कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश गे रही है.'
पुलिस का यह भी कहना है कि 'जब परिवार के सदस्यों ने बुजुर्ग को बचाने की कोशिश की तो उन लोगों ने घर की बाकी महिलाओं औप बच्चों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.' पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.
आपको बता दें कि होली के पावन पर्व पर देश के अलग-अलग राज्यों में काफी हुड़दंग देखने को मिला. इसी के साथ आजमगढ़ में होली पर शराब के नशे में गाली देने की वजह से एक वृद्ध को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. गाली देने के बाद हुई मारपीट में वृद्ध की हत्या कर दी गई.
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/31wCaCg
Comments
Post a Comment