नई दिल्ली: कोरोना ने भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हाहाकार मचाया हुआ है। इसी क्रम में भारत में कोरोना का टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24,26,50,025 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,85,864 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।
कोरोना ने पकड़ी रफ्तार
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 56,211 नए मामले सामने आए हैं जिससे पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,20,95,855 हो गई है।
ज़ोरों पर टीकाकरण अभियान
बता दें कि भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान इतनी ज़ोरों पर है जिसे देखते हुए देशवासियों में एक बार फिर स्वस्थ होने की उम्मीद जगी है, जो कि भारत के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, इसी क्रम में अब तक देश में कुल 6,11,13,354 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/31uB8GG
Comments
Post a Comment