Corona Vaccination Update: कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी, आज से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन हुआ शुरू
नई दिल्ली: देश भर में 45 साल के ऊपर के लोगों को बगैर गंभीर बीमारियों के भी कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. इससे पहले 31 मार्च तक 60 साल से ऊपर के लोगों या 45 साल से ऊपर के केंसर, हाई ब्लड प्रेशर, शुगर जैसी 20 बीमारियों से पीड़ित लोगों को टीका लग रहा था. हालांकि इस दौरान महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, गुजरात समेत 7 राज्यों में कोरोना एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है.
45 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन शुरू होने से लोगों में उत्साह है. वैक्सीन सेंटरों पर भीड़ बढ़ गई है. टीकाकरण के लिए HTTP://COWIN.GOV.IN के जरिए एडवांस अप्वाइंटमेंट लिया जा सकता है. हालांकि दोपहर तीन बजे के बाद कोई भी नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जा कर वैक्सिनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकता है.
1 अप्रैल से कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की क्षमता 1 करोड़ हो गई है. अब दूसरे डोज के लिए भी लोग खुद डेट तय कर सकते हैं. पहले दूसरे डोज की डेट खुद-ब-खुद आती थी.
देश के 11 जिले हैं सबसे ज़्यादा प्रभावित
देश के 11 जिले कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं. इनमें से आठ जिले सिर्फ महाराष्ट्र में हैं. सबसे प्रभावित जिलों में पुणे, मुंबई, नागपुर, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, बेंगलुरु शहरी, नांदेड़, दिल्ली और अहमदनगर शामिल हैं.
संक्रमण का साप्ताहिक राष्ट्रीय पॉजिटिविटी रेट 5.65 फीसदी है. महाराष्ट्र में लोगों के कोविड की चपेट में आने की दर 23 फीसदी है. पंजाब में ये दर 8.82 फीसदी है, वहीं छत्तीसगढ़ में संक्रमित होने वालों की साप्ताहिक दर 8 फीसदी जबकी गुजरात में ये 2.2 और दिल्ली में 2.4 फीसदी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से वैक्सीन की बर्बादी रोकने को कहा है. फिलहाल 17 से 18 फीसदी वैक्सीन बर्बाद हो रही है. भारत में कोरोना के एक्टिव केस बढ कर 5 लाख के पार पहुंच गए हैं. 60 फीसदी से ज्यादा मरीज केवल महाराष्ट्र में मौजूद हैं.
24 घंटों में देश में कोरोना के 53 हजार, 4 सौ 80 नये मामले सामने आए जबकी 354 की मौत हुई. आने वाले समय में एक बार फिर एक लाख नए केस सामने आने की आशंका जताई जा रही है. वहीं अमेरिकी एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस का एक नया रूप आ गया है जो बच्चों को भी बीमार करेगा.
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3m9zhAI
Comments
Post a Comment