नई दिल्ली: रोज़ाना सुबह जारी हुए आकंड़ो में भारत के दैनिक मामलों की बात करें तो, मंगलवार की तुलना में बुधवार यानी आज कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में 3 हज़ार की गिरावट हुई है, लेकिन मामले अभी भी 50 हज़ार के पार ही हैं। मंगलवार को कोविड-19 के 56,211 नए मरीज मिले थे। जबकि आज 31 मार्च (बुधवार) को 53,125 नए मामले सामने आए हैं।
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 53,125 मरीज़ संक्रमित पाए गए हैं। इस दौरान 355 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इस तरह से देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1,62,502 हो गई है।
बीते 24 घंटो के आंकड़े
देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,21,48,487 हो गई है। अब तक 1,14,32,052 लोगों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में वायरस के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 5,49,085 पहुंच गया है।
वहीं उत्तर प्रदेश में भी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में सक्रिय मामलों की संख्या दोगुना से भी ज्यादा बढ़ गई। 24 मार्च को प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 4,388 थी, जबकि 30 मार्च को यह बढ़कर 9,195 पहुंच गई। वहीं पिछले 24 घंटों में राज्य में 918 कोरोना के नए मरीज मिले और 10 लोगों की मौत दर्ज की गई।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3dk5P77
Comments
Post a Comment