योगी सरकार ने जारी किए आदेश, कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को मिलेगी छुट्टी
यूपी: हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने कड़े निर्देश जारी किए है कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सरकार और प्राइवेट कर्मचारियों को छुट्टी दी जाएगी. यूपी सरकार की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक वैक्सीनेशन कराने वाले सरकारी कर्मियों को टीकाकरण के दिन छुट्टी देने का निर्देश दिया गया है.
जारी बयान के मुताबिक अफसरों को निर्देश दिया गया है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में निगरानी समितियों को पूरी तरह सक्रिय किया जाए. इसी के साथ डेडिकेटेज अस्पतालों को पूरी क्षमता से संचालित करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं. तो वहीं, स्थानीय स्तर पर आकलन करते कोविड अस्पतालों की सख्या में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए हैं.
इसके अलावा यह भी निर्देश जारी किए गए हैं कि सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जाए. मास्क का इस्तेमाल पर खासकर ध्यान दिया जाए. इसी के साथ मेडिकल कॉलेज सहित सभी चिकित्सा संस्थानों और सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में अग्निशमन व्यवस्था के ऑडिट को प्राथमिकता दी जाए.
आपको बता दे कि यूपी क्लास 1 से लेकर 8 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को रविवार 4 अप्रैल तक के लिए बंद करने का ऐलान किया है. इसी के सात अन्य विद्यालों में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कराने के कड़े निर्देशों को जारी किया गया है.
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/39qqogT
Comments
Post a Comment