केंद्र सरकार ने करोड़ो लोगों को दी राहत की सांस, वापस लिया छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर घटाने का फैसला
नई दिल्ली: हाल ही में केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में कटौती करने वाला फैसला लिया है. यह जानकारी खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी है. निर्मला सीतारमण के इस ट्वीट ने करोड़ो लोगों ने राहत की सांस ली है.
बीते बुधवार को फाइनेंशियल ईयर 2021-22 की पहली तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर बयाज दर घटा दी गई है, लेकिन अब ये फैसला वापस ले लिया गया है. बता दें कि भारत सरकार ने लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरें उन दरों पर बनी रहेंगी, जो 2020-2021 की अंतिम तिमाही में मौजूद थीं.
इसका मतलब, मार्च 2021 तक लागू होने वाली दरें. इन योजनाओं में किसान विकास पत्र (KVP), वरिष्ठ नागरक बचत योजना (SCSS), पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एवं सुकन्या समृद्धि योजनाओं को शामिल किया गया हैं.
सुकन्या समृद्धि योजनाः- जानकारी के मुताबिक सुकन्या समृद्धि योजना लोगों के बीच काफी लोकप्रिय स्कीम मानी जाती है. सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाले ब्याज को सरकार ने 7.6 फीसदी से घटाकर 6.9 फीसदी कर दिया था, जो अब पहले की तरह ही रहेंगी.
Interest rates of small savings schemes of GoI shall continue to be at the rates which existed in the last quarter of 2020-2021, ie, rates that prevailed as of March 2021.
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) April 1, 2021
Orders issued by oversight shall be withdrawn. @FinMinIndia @PIB_India
पब्लिक प्रोविडेंट फंडः- PPF में मिडिल क्लास के लिए सबसे लोकप्रिय टैक्स सेविंग्स स्कीम है. केंद्र सरकार ने PPF पर दिए जाने वाले ब्याज में 70 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद नई दर 6.4 फीसदी हो गई थी, जो पहले 7.1 फीसदी हुआ करती थी.
वरिष्ठ नागरिक बचत योजनाः- इसी के साथ केंद्र सरकार ने सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम पर मिलने वाले ब्याज को 7.4 फीसदी से घटाकर 6.5 फीसदी कर दिया था.
किसान विकास पत्रः- आपको बता दें कि केंद्र सरकार के ब्याज कटौती के फैसले के बाद से किसान विकास पत्र पर दोहरी मार झेलनी पड़ी थी. क्योंकि इस पर ब्याज दरों में कटौती के साथ ही इसकी अवधि को 124 महीने से बढ़ाकर 138 दिन महीने कर दिया था, लेकिन अब ये पहले जैसी ही रहेगी और किसान इस योजना से अच्छा ब्याज हासिल कर सकते हैं.
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3m9ttas
Comments
Post a Comment