यूपी: लखनऊ के गोमती नगर इलाके के विश्वास खंड में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक महिला की दिनदहाड़े चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई. परिजन की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
तो वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. प्रथम दृष्टया पुलिस के मुताबिक घर पर एक महीने से एक कारपेंटर काम कर रहा था. महिला से पैसे मांगे महिला ने पैसे देने से मना किया तो चाकू से हमला करके मौके से हत्यारा फरार हो गया. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हुई.
इसके बाद आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. DCP उत्तरी SM कासिम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी. विश्वास खंड में महिला की हत्या कर दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने गुलफाम नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं, जो कारपेंटर का काम कर रहा था. आला कत्ल बरामद करने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है. पकड़े गए आरोपी को पुलिस कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी में जुड़ गई. पूरी घटना गोमती नगर के विश्वास खंड की है.
यहां डॉ. हर्ष अग्रवाल अपनी पत्नी रूचि और दो बेटियों के साथ रहते हैं. डॉ. हर्ष एक आईटीसी लिमिटेड कंपनी में काम करते हैं. हर्ष के घर पर गुलफाम नाम का बढ़ई पिछले एक महीने से ग्राउंड फ्लोर पर काम कर रहा था. गुलफाम ने बुधवार को हर्ष की पत्नी रूचि से पैसों की मांग की रूचि ने पैसे देने से मना कर दिया.
तो उसने महिला के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में रूचि गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद गुलफाम मौके से फरार हो गया, जिसके बाद रूचि को आनन-फानन में इलाज के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जंहा डॉक्टरों ने अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया. आपको बता दें कि रूचि के दो बच्चे हैं, जो फिलहाल सदमे में हैं. (रिपोर्ट: लालचंद)
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3fsLZcB
Comments
Post a Comment