नई दिल्ली: भारत की ताकत अब 4 गुना बढ़ गई है। जी हां भारतीय वायुसेना की ताकत में अब और भी ज्यादा बढोतरी हो गई हैं। बता दें कि तीन और नए राफेल लड़ाकू जेट फ्रांस से भारत पहुंचे गए हैं। गुजरात के जामनगर बेस में रात करीब 11 बजे इन विमानों ने लैंड किया। फ्रांस से निकलने के बाद तीनों राफेल जेट बिना कहीं रुके सीधे भारत पहुंचे हैं।
The 4th batch of three IAF #Rafales landed on Indian soil after a direct ferry from#IstresAirBase France. pic.twitter.com/Ch36dgptNF
— Indian Air Force (@IAF_MCC) March 31, 2021
इसी के साथ भारतीय वायुसेना ने राफेल की लैंडिंग की वीडियो जारी करते हुए कहा कि यूएई वायु सेना के टैंकरों द्वारा राफेल विमानों में रास्ते में इन-फ्लाइट ईंधन (एयर टू एयर रिफ्यूलिंग) भरवाया गया। यह दो वायु सेनाओं के बीच मजबूत संबंधों में एक और मील का पत्थर साबित हुआ है।
Rafales were refueled in-flight by UAE Air Force tankers. This marks yet another milestone in the strong relationship between the two Air Forces.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) March 31, 2021
Thank You UAE AF.@IndembAbuDhabi @Indian_Embassy pic.twitter.com/6gFwh0AnjR
जानकारी के अनुसार अभी और भी अप्रैल में फ्रांस से 7 से 8 राफेल और आने हैं। इसका मतलब अगले कुछ दिनों में ही भारत के पास 10 से ज्यादा राफेल लड़ाकू और होंगे। इसके बाद राफेल लड़ाकू विमानों की संख्या 21 के आसपास पहुंच जाएगी। साथ ही अभी 11 लड़ाकू विमाना अंबाला की 17वीं स्क्वाड्रन का हिस्सा हैं।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/31zuZt5
Comments
Post a Comment