नई दिल्ली: इलेक्शन कमीशन ने कड़ा कदम उठाया है। पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर हर तरफ राजनीतिक माहौल गर्म है, ऐसे में इलेक्शन कमीशन अपनी तरफ से भी साफ-सुथरी स्थिति लेकर चल रहा है। इसके लिए पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 के दौरान किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इलेक्शन कमीशन ने एक रिटर्निंग ऑफिसर सहित 3 को हटा दिया है।
इसी के साथ चुनाव आयोग 10 साल से अधिक समय से एक ही स्थान पर डटे अधिकारियों को भी चुनाव ड्यूटी से हटा रहा है। मंगलवार को निर्वाचन आयोग ने कोलकाता के बल्लीगंज विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी सहित तीन अधिकारियों को हटा दिया। जानकारी के मुताबिक दो अन्य अधिकारियों में हल्दिया के उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) और पूरबा मेदिनीपुर जिले में महिषादल के सर्कल इंस्पेक्टर (सीआई) शामिल हैं।
अफसरों को हटाने के बाद चुनाव आयोग ने नए अधिकारी भी तैनात कर दिए गए है। हल्दिया के एसडीपीओ बरुण बैद्य को भी हटा दिया और उनकी जगह उत्तम मित्र को नियुक्त किया है और आयोग ने महिषादल के सर्किल इंस्पेक्टर बिचित्रा बिकास रॉय को भी हटा दिया और उनकी जगह सिरसेंदु दास को नियुक्त किया है। दास वर्तमान में जलपाईगुड़ी में सर्किट बेंच में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3cDU3VS
Comments
Post a Comment