नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने आम लोगों के साथ-साथ सरकार की भी नींद उड़ा दी है. केंद्र सरकार ने बीते मंगलवार को राज्यों को चेतावनी देते हुए कहा कि 'कोरोना महामारी की दूसरी लहर से हालात बद से बदतर हो रहे हैं. पूरा देश जोखिम में है और किसी को भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए.'
केंद्र सरकार ने आगे कहा कि 'कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित 10 जिलों में से 8 महाराष्ट्र से हैं और दिल्ली भी एक जिले के रूप में इस सूची में शामिल है. केंद्र ने ऐसे में सभी राज्यों को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने और वैक्सीनेशन कवरेज 100 फीसदी तक करने को कहा है.'
इसी के साथ बीते मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा कि 'कोविड-19 संबंधी स्थिति बद से बदतर हो रही है. पिछले कुछ सप्ताह में, खासकर कुछ राज्यों में, यह एक बड़ी चिंता का विषय है. किसी भी राज्य, देश के किसी भी हिस्से या जिले को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.'
वी के पॉल ने आगे कहा 'हम काफी अधिक गंभीर स्थिति का सामना कर रहे हैं, निश्चित तौर पर कुछ जिलों में, लेकिन पूरा देश जोखिम में है, इसलिए रोकने और जीवन बचाने के सभी प्रयास किए जाने चाहिए.' तो वहीं, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इस सिलसिले में सभी राज्यों को चिठ्टी लिखी है.
इतना ही नहीं मंगलवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा 'जिन 10 जिलों में सर्वाधिक एक्टिव केस हैं, उनमें पुणे 59,475, मुंबई 46,248, नागपुर 45,322, ठाणे (35,264, नासिक 26,553, औरंगाबाद 21,282, बेंगलुरु नगरीय 16,259, नांदेड़ 15,171, दिल्ली 8,032 और अहमदनगर 7,952 शामिल हैं. तकनीकी रूप से दिल्ली में कई जिले हैं, लेकिन इसे एक जिले के रूप में लिया गया है.'
बताते चले कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि 'देश में बहुत लोगों को लगता है कि कोविड के खिलाफ वैक्सीन आ गयी है. अब सब ठीक हो गया है. यानी लोग कोरोना को अब गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. लोग कोविड-19 को हल्के में ले रहे हैं. सुपर स्प्रेडर इवेन्ट्स हो रहे हैं. 20 लाख बेड बनाए गए हैं. भारत सरकार सभी केस को गहराई से देख रही है. पिछले हफ्ते 47 जिलों के साथ मीटिंग हुई थी.'
1 अप्रैल से वैक्सीनेशन का तीसरा फेज
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच 1 अप्रैल से 45 साल के ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी और केंद्र सरकार ने एक हफ्ते पहले इस बात का ऐलान कर दिया था. बीते मंगलवार को आधिकारिक रूप से इस बात की जानकारी दी गई.
इसके तहत वैक्सीन लेने के लिए लोग CoWIN पोर्टल पर 1 अप्रैल यानी गुरुवार से दोपहर 3 बजे के बाद रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. फिर वे सरकारी या निजी किसी भी अस्पताल में जाकर वैक्सीन ले सकेंगे.
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3fsBx4X
Comments
Post a Comment