रायपुर: देशभर में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से पैर पसार लिए है। इसके लिए कई राज्यों मे लॉकडाउन लगाने की भी घोषणा कर दी गई है। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण ने खतरनाक रुप ले लिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए राजधानी रायपुर समेत राज्य के 16 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है जो कि अगले आदेश तक जारी रहेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि रायपुर समेत 10 जिलों में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा जबकि जगदलपुर समेत 6 जिलों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक यह लागू रहेगा। साथ ही ये भी आदेश दिया गया है कि पेट्रोल पंप औऱ मेडिकल स्टोर्स को नाइट कर्फ्यू से छूट रहेगी।
इन जिलों में लगाया गया नाइट कर्फ्यू
जिन जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है उसमें रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, महासमुंद, कोरबा, बालोद, कोंडागांव, रायगढ़, दंतेवाड़ा और बेमेतरा में दुकानें व व्यावसायिक प्रतिष्ठान रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक पूरी तरह बंद रखे जाएंगे और अंबिकापुर, जगदलपुर, सूरजपुर, कोरिया, जांजगीर-चांपा और जशपुर में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा। रेस्टोरेंट एवं होटल-ढाबा से होम डिलीवरी की सुविधा रात 11:30 बजे तक होगी।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/2PpDZyh
Comments
Post a Comment