नई दिल्ली: लद्धाख में चीनी सेना के पीछे हटने के बाद पाक को भी LOC पर सीजफायर के लिए मजबूर होना पड़ा... जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. जम्मू कश्मरी के राजौरी में नियंत्रण रेखा पर भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते के लिए लोग भारत औऱ पाकिस्तान सरकार को लोग शुक्रिया अदा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि- पिछले कई सालों से उनकी जिंदगी खतरे में थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब यहां किसी की जान नहीं जाएगी..
प्रधानमंत्री मोदी और इमरान खान का शुक्रिया। पहले हम लोगों की जिंदगी खतरे में थी और हमारा बहुत नुकसान हुआ है। आज लोगों में खुशी की लहर है। आज हमें शांति से जीने का हक मिल गया है। बॉर्डर पर दो दिन से कोई फायरिंग नहीं हुई है। लोग खुलकर अपना काम कर रहे हैं: राजौरी के एक गांव के सरपंच https://t.co/gEKbMwteBg pic.twitter.com/PGnKtuHlyT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2021
राजौरी के एक गांव के सरपंच ने इस समझौते को लेकर अपने दिल की बात कही. उन्होंने सबसे पहले तो प्रधानंमंत्री नरेंद्र मोदी और इमरान खान का शुक्रिया कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि- सीजफायर की वजह से हमारा काफी नुकसान हुआ है. आज लोगों में खुशी की लहर है. आज हमें शांति से जीने का हक मिल गया है. बॉर्डर पर दो दिन से कोई फायरिंग नहीं हुई है. लोग खुलकर अब अपना काम कर रहे हैं..
सीजफायर समझौते को लेकर पूरी दुनियाभर से लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. बता दें कि FATF (Financial Action Task Force) ने पाक को अभी भी ग्रे लिस्ट से बाहर नहीं किया है इसलिए उसके लिए जरूरी है कि वह ताकतवर भारत के साथ संबंध सुधारे..समझौते के तहत दोनों सेनाएं अपनी-अपनी स्पेशल फोर्सेस सीमा से पीछे हटाएंगे.
समझौते को लेकर व्हाइट हाउस से भी प्रतिक्रियाएं सामने आयी हैं. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि- भारत भारत और पाकिस्तान एलओसी पर सीजउायर के कड़े नियमों का पालन करने पर सहमत हुए. यह दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता की दिशा में सकारात्मक कदम है, जो हमारे हित में है. हम दोनों देशों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3dPXyK7
Comments
Post a Comment