Corona Vaccination 2nd Phase: आज से कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरु, बुजुर्ग-बीमार लोग कैसे कराएं Registration, जानें सबकुछ
नई दिल्ली: सोमवार से देशभर में कोरोना वायरस टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत होने जा रही हैं। आज से 60 साल ऊपर के बुजुर्गों को औऱ किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित 45 साल के ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। दूसरे चरण के टीकाकरण के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने पूरी तरह तैयारी कर ली है।
कोविड वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन की एक डोज 250 रुपए
कोरोना टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण का पूरा खर्च वहन करेगी और इन सेंटर पर मुफ्त में वैक्सीन लगेगी। ताकि सभी लोग कोरोना टीकाकरण लगवा सके। सवाल ये भी है कि आखिर प्राइवेट अस्पताल में कोरोना वैक्सीन के लिए क्या रेट होगें। बताते चलें कि ऐसे में निजी अस्पतालों में बने कोविड वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन की एक डोज 250 रुपए मिलेगी। लोगों के पास दोनों ऑप्शन उपलब्ध रहेंगे अपनी सुविधानुसार जाकर टीका लगवा सकते हैं।
महाराष्ट्र: मुंबई के BKC जंबो कोविड सेंटर पर 60 वर्ष से अधिक उम्र और 45 वर्ष से अधिक उम्र के कोमोरबिडिटी वाले लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2021
डीन ने कहा,"समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक है। यहां 15 वैक्सीनेशन बूथ हैं। आज 2500 लोगों को टीका लगाने की तैयारी है।" pic.twitter.com/EhCuflVEAv
सुबह 9 बजे से पंजीकरण शुरू
कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण सोमवार से देश में शुरू हो रहा है। साथ ही इसके लिए को-विन 2.0 पर सुबह 9 बजे से पंजीकरण शुरू हो जाएगा। इस बार सरकारी के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी वैक्सीन उपलब्ध रहेगी। इसके लिए बुजुर्गों के लिए आरामदायक रहेगा कि उनके पास ऑप्शन रहेगा। लोगों अपनी सुविधानुसार दूसरे चरण की डोज ले सकते है।
पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,10,96,731
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,510 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,10,96,731 हुई। 106 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,157 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,68,627 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,07,86,457 है।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/37Um7l6
Comments
Post a Comment