नई दिल्ली: कोरोना महामारी को हमारे देश में लगभग एक साल से ज़्यादा हो गया है। करोड़ों लोग इस बिमारी की चपेट में आ चुके हैं। आए दिन भारत में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है, लेकिन भारत के दैनिक मामलों की बात करें तो, शनिवार की तुलना में रविवार यानी आज कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी हुई है। शनिवार को कोविड-19 के 16,488 नए मरीज मिले थे। जबकि आज 28 फरवरी (रविवार) को 16,803 नए मामले सामने आए हैं।
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 16,803 मरीज़ संक्रमित पाए गए हैं। इस दौरान 112 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इस तरह से देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1,57,087 हो गई है।

बीते 24 घंटो के आंकड़े
देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,10,96,440 हो गई है। अब तक 1,07,73,275 लोगों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में वायरस के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 1,61,502 पहुंच गया है।
बता दें कि बीते 24 घंटो में 11,707 लोगों ने कोरोना को मात दी है। कोरोना वैक्सीन के आने के बाद आए दिन मरने वालों के मुकाबले कोरोना को हराने वालों की संख्या में भारी मात्रा में इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं बता दें कि सरकार का टीकाकरण अभियान ज़ोरों पर है, अभी तक 1,42,42,547 हेल्थ वर्करों को कोरोना टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3ssZlsu
Comments
Post a Comment