मेरठ: किसानों के समर्थन में आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मेरठ में महापंचायत को संबोधित करेंगे। उत्तर प्रदेश के मेरठ में शहर में अरविंद केजरीवाल कृषि बिलों के विरोध में तथा किसान आंदोलन के समर्थन में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे।
किसान महापंचायत की शुरुआत 3 बजे से होगी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मेरठ बाइपास स्थित संस्कृति रिजॉर्ट में किसान महापंचायत को भी संबोधित करेंगे। साथ ही आपको बता दें कि किसान महापंचायत की शुरुआत 3 बजे से होगी।
#Meerut में #AAP की किसान महापंचायत आज, दिल्ली के CM @ArvindKejriwal महापंचायत को करेंगे संबोधित। @AtishiAAP @GautamGambhir @ArvindKejriwal @SanjayAzadSln @AAPDelhi @AAPNareshBalyan @aapkaprithvi @RajPradhan09 @ikram_alam @AdvRajendraPal @ImranHussaain @adarshshastri pic.twitter.com/eY2QPeEI99
— Hindi Khabar | हिन्दी ख़बर (@HindiKhabar) February 28, 2021
बतातें चलें कि आप का ये सब दौरा UP में 2022 विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान से जोड़ा रहा है इसके अलावा कृषि कानूनों की वापसी को लेकर हो रही इस महापंचायत के लिए आप कार्यकर्ता बीते कई दिनों से गांव-गांव जाकर किसानों से संपर्क कर रहे थे। इसीलिए ऐसा माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी UP में 2022 विधानसभा चुनाव के लिए अपना पूरा जोर अभी से ही लगा रही है।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3bKDmqh
Comments
Post a Comment