प्रयागराज में श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सुविधा-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था को लेकर श्रद्धालुओं ने CM की जमकर तारीफ
प्रयागराज: तीर्थराज प्रयागराज की पावन धरती स्थित गंगा-यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में आज माघी पूर्णिमा पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं और संतों ने संगम में पुण्य की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं के सम्मान में सरकार की ओर से उन पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। मेला परिसर में साफ-सफाई और कोरोना प्रोटोकाल के पालन की विशेष रूप से व्यवस्था की गई है।
अपनी सनातन परंपरा के सम्मान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस पहल की चारों तरफ सराहना हो रही है। इसके पहले मौनी अमावस्या के स्नान पर्व और 2019 के कुंभ में भी सरकार ने तीर्थराज प्रयाग में संगम स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं के सम्मान में पुष्प वर्षा की थी। साथ ही कांवड़ यात्रा के दौरान भी पश्चिमी यूपी और प्रयागराज में श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की गई थी।
अपनी आस्था, परंपरा, संस्कृति और श्रद्धा को इस तरह सम्मानित करने की अभिनव पहल योगी सरकार ने पहली बार कांवड़ यात्रा में शामिल शिवभक्तों पर की थी। माघ मेले में महीने भर के कल्पवास, प्रमुख स्नान पर्वों पर आने वाले संत समाज, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा की सरकार ने मुकम्मल व्यवस्था की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत की मंशा के अनुरूप सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। मुख्यमंत्री की ओर से स्थानीय प्रशासन को भी इस बाबत निर्देश दिए गए हैं कि वह मेला परिसर में सुविधा, सुरक्षा और सफाई व्यवस्था को सर्वोपरि रखे।
प्रयागराज माघी पूर्णिमा स्नान के साथ माघ मेला सपन्न, संतो ने CM योगी की मुक्त कंठ से की सराहना..
प्रयागराज माघ मेला स्नान का आज पूर्णिमा पर्व स्नान के साथ हुआ संपन्न। इस दौरान प्रयागराज के संतो में हर्षोल्लास, माघ मेला में सर्वोत्तम प्रबंध के लिए सीएम योगी की किया धन्यवाद किया। संतो ने माघ मेला क्षेत्र में हुई पुष्प वर्षा की जमकर प्रशंसा की। इसी के साथ बेहतर प्रबंध और कोरोना संक्रमण के प्रति किये गए उपायों की भी प्रशंसा की। संतो ने कहा कि 'ये मुख्यमंत्री योगी की बेहतरीन कोविड मैनेजमेंट का परिणाम है की माघ मेला क्षेत्र कोरोना संक्रमण से दूर रहा। सीएम योगी के प्रयागराज कुंभ मेला में बेहतरीन प्रबंधन के बाद फिर से हुई सराहना।'
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/2P6sjQv
Comments
Post a Comment