रायपुर: सोमवार को छत्तीसगढ़ सरकार अपना बजट पेश करने जा रही है। इस बजट पर सभी की निगाहें औऱ उम्मीदें टिकी हुई है। देखना ये होगा कि कोरोना के संकटकाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किस तरह की जनता के लिए उम्मीदें लेकर आते हैं। ये तो तय है ये बजट पूरी तरह किसानों, खेती और गांव पर केंद्रित रहेगा।
किसान, खेती और गांव पर फोकस...
इस बजट में महिलाओं युवाओं और उद्योग के क्षेत्र में भी उम्मीद की जा रही है। भूपेश बघेल के इस बजट को लेकर कैबिनेट मंत्रियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ का बजट लोगों को राहत देने वाला होगा। साथ ही उनका कहना है कि प्रदेश की प्रचलित योजनाओं में किसी प्रकार कि कोई कटौती नहीं की जाएगी।
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने जताई बेहतरी की उम्मीद
बजट को लेकर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बेहतरी की उम्मीद जताई। वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि बजट से किसी भी तरह की उम्मीद करना बेईमानी बताया। मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि कोरोना की वजह से राजस्व की प्राप्ति कम हुई है। अब देखना ये होगा कि आखिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की जनता की उम्मीदों पर कितना खरा उतरते है।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3q5De9Q
Comments
Post a Comment