जमशेदपुर: सोनारी में गैंगवार की शुरुआत, फायरिंग के बाद रविदास के मौसेरे भाई पर थाना के बाहर चाकू से हमला किया दोनों पक्ष के बीच पथराव हुआ। जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में रविदास द्वारा हेते गिरोह के सदस्य सियाल को गोली मारकर घायल करने के बाद शुक्रवार देर शाम रविदास के मौसेरे भाई धनंजय दास पर थाना के बाहर चाकू से हमला कर दिया गया।
इस बीच दोनों पक्ष के बीच पथराव भी किया गया। इधर घटना के बाद पुलिस ने आनन-फानन में घायल धनंजय को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां धनंजय का इलाज चल रहा है। धनंजय के कमर में चाकू लगा है। घटना के संबंध में धनंजय ने बताया की दोपहर को सोनारी में फायरिंग की घटना हुई जिसमे रविदास का नाम आया था।
देर शाम पुलिस रविदास की मां को पूछताछ के लिए थाना ले गई थी। वो इसी सिलसिले में थाने जा रहे थे। थाना के बाहर हेते गिरोह के सदस्य वरुण घोष, राहुल महतो, आकाश गोप उर्फ डाकू और बबला 10-15 अन्य के साथ खड़े थे। इतने में उन्ही में से किसी एक ने चाकू से हमला कर दिया जिससे वे जमीन पर गिर गए। इधर घटना के बाद दोनों पक्ष के बीच पथराव हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। (रिपोर्ट- बरुण कुमार)
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3sr92Yq
Comments
Post a Comment