नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा लिया है। उन्होंने लोगों से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की है। पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के बाद नर्स निवेदा से कहा कि- 'लगा भी दी, पता ही नहीं चला.
पीएम मोदी को कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद सिस्टर निवेदा ने मीडिया से कहा, 'सर (पीएम मोदी) को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई गई है. उन्हें दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जाएगी. उन्होंने हमसे पूछा कि हम कहां के रहने वाले हैं और टीकाकरण के बाद उन्होंने कहा कि लगा भी दी, पता ही नहीं चला
प्रधान मंत्री ने बाद में पहली खुराक लेते हुए खुद की एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में पीएम मोदी ने असमिया गमछा पहन रखा है। पीएम मोदी मुस्कुराते हुए टीका लगवा रहे हैं. उनके साथ इस तस्वीर में सिस्टर निवेदा के अलावा केरल की रहने वाली एक अन्य नर्स रोसम्मा अनिल भी दिख रही हैं...
उल्लेखनीय है कि कैसे हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने COVID-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए त्वरित समय में काम किया है। मैं उन सभी से अपील करता हूं जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य हैं। साथ में, हम भारत को COVID-19 मुक्त बनाएंगे।
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 15,510 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,10,96,731 हुई। 106 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,157 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,68,627 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,07,86,457 है।
PM मोदी के वैक्सीन लगवाने पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि- प्रधानमंत्री ने वैक्सीन लगवाकर देश और दुनिया को भरोसा दिलाया है। यह हनुमान जी की संजीवनी बूटी है और प्रधानमंत्री हनुमान के रूप में संजीवनी बूटी जनता को दिला रहे हैं। यह विपक्ष के मुंह पर कड़ा तमाचा है।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/2NR6cgP
Comments
Post a Comment