नई दिल्ली: दिल्ली के आदर्श से स्नैचिंग की हिला देने वाली वारदात सामने आई है। महिला गोद में 2 साल के मासूम को लेकर पैदल जा रही थी, कि तभी महिला के गले पर चोर ने दो बार चाकू से किया वार किया ।जिसके बाद महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हत्या का पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो चुका है।
जानकारी के अनुसार घायल महिला सिमरन कौर को फोर्टिस अस्पताल शालीमार बाग ले जाया गया जहां पर कुछ ही देर के बाद ही अस्पताल में इलाज के दौरान महिला सिमरन कौर की मौत हो गई है । मृतक सिमरन कौर जिनकी उम्र 25 साल है जिनकी 3 साल पहले ही शादी हुई थी, उनका 2 साल का बेबी है।
सिमरन आदर्श नगर इलाके में अपने मायके आई हुई थी । सिमरन की ससुराल पंजाब के पटियाला में है जहां से वह मायके में आदर्श नगर में आई हुई थी और इलाके के पास से ही सनी बाजार के नाम से लगने वाली मार्केट से शॉपिंग करके आ रही थी। कि तभी एक चोर ने महिला का गले से चैन खीचना चाहा। मगर जब महिला ने इस उस चोर का विरोध कर उसे पकड़ना चाहा तो चोर ने ताबड़तोड़ महिला पर दो बार चाकू से गर्दन पर वार किया। और वहाँ से फरार हो गया।
स्थानीय थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुँचे। लेकिन स्थानीय लोगो का कहना है कि यहाँ आये दिन झपटमारी की घटनाएं होती रहती हैं। और पुलिस भी कुछ नही करती।
अब इस मामले की गहनता से तफ़्तीश की जा रही है। और cctv फुटेज के आधार पर आरोपी हत्यारे की तलाश के लिए पुलिस टीम जगह जगह छापेमारी कर रही हैं। सरेआम हुई इस घटना ने साफ कर दिया है कि दिल्ली के बदमाशों को ना तो कानून का कोई डर है और ना ही पुलिस का कोई ख़ौफ है।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3q3gEin
Comments
Post a Comment