नई दिल्ली: लगभग हर व्यक्ति एलोवेरा के किसी ना किसी फायदे के बारे में जानता है। ये एक ऐसा औषीय पौधा है जिसके अनगिनत फायदे हैं। कुछ फायदों के बारे में तो आप जानते होंगे, लेकिन हम जिन फायदों के बारे में आज आपको अवगत कराएंगे उनके बारे में बेहद कम लोगों को ही मालूम होगा। आयुर्वेद के कई चिकित्सक तो इसे संजीवनी पोधा भी कहते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी पर पूरे विश्व में इसकी 400 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं। हालांकि, इनमें से सिर्फ 4 प्रजातियां हीं हमें स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने में कारगर होती हैं। आइए, जानते हैं एलोवेरा से मिलने वाले कई खास फायदों के बारे में...।
एलोवेरा के फायदे-
त्वचा के फायदों के लिए एलो वेरा का उपयोग प्राचीन काल से किया जाता रहा है। जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण के कारण, हमारी त्वचा कई बाहरी नुकसानों से प्रभावित होती है। त्वचा की विभिन्न समस्याओं में, शुष्क त्वचा अन्य त्वचा की समस्याओं की जड़ है। इसलिए हमारी त्वचा को हाइड्रेट रखना आवश्यक है।लोग, विशेष रूप से महिलाएं अपनी त्वचा को हाइड्रेटेड और क्षति मुक्त रखने के लिए मॉइस्चराइज़र का उपयोग करती हैं।
यह बवासीर जैसे कष्टदायी रोग में आराम पहुँचाती है। साथ ही मधुमेह, पेट से संबन्धित समस्याओं,जोड़ों के दर्द, त्वचा की तमाम समस्याएँ जैसे मुंहासे, रूखी त्वचा, धूप से झुलसी हुई त्वचा, झुर्रियों, चेहरे के दाग-धब्बों, आंखों के काले घेरों, फटी एड़ियां व गर्भाशय के विभिन्न रोगों में यह काफी चमत्कारी साबित होता है।
यही नहीं यह खून की कमी को दूर करता है। जलने, कटने पर, अंदरूनी चोटों पर एलोवेरा अपने एंटी बैक्टेरिया और एंटी फंगल गुण के कारण घाव को जल्दी भरता है।रक्त में शुगर लेवेल को नियंत्रित रखने में भी एलोवेरा मददगार है। यह मच्छर से भी त्वचा को सुरक्षित रखता है, क्योंकि इसमें प्राकृतिक रूप से मॉस्किटो रिपेलेंट जैसे गुण मौजूद होते हैं।
वहीं कई कंपनियां एलोवेरा का इस्तेमाल जैल, बॉडी लोशन, हेयर जैल, स्किन जैल, शैंपू, साबुन, फेशियल फोम, ब्यूटी क्रीम, हेयर स्पा इत्यादि के निर्माण में भी करती हैं। इसकी पत्तियों का सेवन करने से पेट में कब्ज की समस्या से राहत मिलती है और इसके रस में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर सिर में लगाने से सिर दर्द में आराम पहुँचता है।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3r1DdoJ
Comments
Post a Comment