देश भर में बढ़ती मंहगाई, पेट्रोल डीजल-गैस सिलेंडर की कीमतों के खिलाफ युवा कांग्रेस का स्मृति ईरानी के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन
नई दिल्ली: भारतीय युवा कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के आवास के बाहर बढ़ती मंहगाई, पेट्रोल डीजल व गैस सिलेंडर की कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सरकार की लचर नीतियों से त्रस्त आ चुकी जनता को सरकार लगातार झटके पर झटका दे रही है। ऐसी विषम परिस्थिति में दुनिया की किसी भी सरकार ने अपनी जनता पर इतने अत्याचार नहीं किए होंगे, जितने मोदी सरकार कर रही है।
मोदी सरकार एवं उनके मंत्रियों को शर्म आनी चाहिए। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि 'स्मृति ईरानी जब विपक्ष में थी तो पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की वृद्धि पर सड़को पर प्रदर्शन करती हुई दिखती थी। आज जब चौतरफा महंगाई की मार है, तो वो मौन है, आज युवा कांग्रेस ने उन्हें नींद से जगाने का प्रयास किया है, देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 पार, डीजल 90 के पार हो गया है।'
उन्होंने आगे कहा कि 'गैस सिलेंडर की कीमतें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, शर्मनाक बात यह है की इस तरह की खुली लूट करने के बावजूद भाजपा सरकार इसका दोष भी कांग्रेस पर मढ़कर अपना पीछा छुड़ाना चाहती है। मोदी सरकार ने गृहिणी और आम आदमी के बजट में ऐसी सेंध लगा दी है, जिससे वह जूझ पाने में असमर्थ है, पिछले दिनों में गैस सिलेंडर के दामों में 100 तक की वृद्धि हो चुकी है, यह मोदी सरकार की ही दया है कि पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर के दामों में एक नया कीर्तिमान स्थापित हो रहा है।'
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी जी ने कहा कि 'किसान, नौजवान, मजदूर, व्यापारी, महिलाएं महंगाई से त्राहि त्राहि कर रहे है, लेकीन आरएसएस और भाजपा पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। देश आरएसएस और भाजपा का जनविरोधी और देश विरोधी चेहरा सामने आ गया है।'
उन्होंने यह भी कहा कि 'देश के लोगों ने पीएम मोदी और उनके मंत्रियों को अच्छे दिन के वायदे पर चुना था, अब पीएम मोदी और उनकी सरकार लोगो का विश्वास तोड़ चुके है। श्रीनिवास बी वी जी ने पेट्रोलियम मंत्री के हाल के बयान पर जिसमे उन्होंने पेट्रोल-डीजल के दामों के लिए सर्दी के मौसम को जिम्मेदार ठहराया, उसे बेवकूफी भरा बयान बताया और उनसे अपने मंत्री पद से इस्तीफे की मांग की और केंद्र सरकार से यह भी मांग की पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम तत्काल प्रभाव से कम करे।'
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने कहा कि 'इस सरकार और इनके मंत्रियो को अर्थव्यवस्था की कोई समझ नही है। महंगाई पहले से ही लगातार बढ़ रही है। गैस सिलेंडर और पेट्रोल डीजल की कीमतों में जो आग लगी हुई है, उससे महंगाई और बढ़ेगी, देश पर महंगी पड़ी मोदी सरकार। हम यह मांग करते है की बढ़ी हुई कीमतो को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए और एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी को वापस करके महंगाई और मंदी से जूझ रहे जनमानस को राहत दी जाए।'
प्रदर्शन में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली प्रभारी भईया पवार, भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली सह प्रभारी खुशबू शर्मा, दिल्ली युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष रणविजय सिंह लोचव, शुभम शर्मा, खतीब खान, और अनेकों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3dQW2XX
Comments
Post a Comment